एक चिड़िया तालाब में पानी पीने गई। पानी पीते समय वह तालाब में गिर गई। तभी वहाँ एक बिल्ली आई । चिड़िया ने बिल्ली से मदद माँगी। बिल्ली ने कहा- “ठीक है, मगर मैं तुम्हें खाऊँगी।" चिड़िया ने कहा- "हाँ, खा लेना।" यह सुनकर बिल्ली ने चिड़िया को तालाब से बाहर निकाला बिल्ली बोली "अब खा लूँ?" चिड़िया ने कहा- "मुझे सूख जाने दो, फिर खाना।" बिल्ली इंतजार करते-करते सो गई। चिड़िया सूखकर फुर्र से उड़ गई।