मुहावरा
→ यह “अरबी” भाषा का शब्द है | जिसका हिंदी में अर्थ है – “अभ्यास”
→ अर्थात् जो वाक्यांश निरंतर अभ्यास में आने के कारण एक विशेष अर्थ में रूढ़ हो गये, वे मुहावरे कहलाये |
जैसे – चिकना घड़ा होना = कुछ असर न पड़ना
→ पेट में चूहे कूदना = भूख लगना
लोकोक्तिया ( Hindi Lokoktiya )
→ लोकोक्ति शब्द दो शब्दों के योग से बना है –
→ लोक + उक्ति
→ जिसका शाब्दिक अर्थ है –
लोगो के द्वारा कही गई उक्ति अर्थात् लोगो के अनुभव पर कहीं गई बातें लोकोक्ति कहलाती हैं |
→ इन्हें कहावत भी कहते है |
जैसे – अधजल गगरी छलकत जाये = अधूरी योग्यता वाले व्यक्ति अधिक दिखावा करते हैं |
→ न रहेगा बाँस न बाजेगी बाँसुरी = किसी चीज को जड़ से नष्ट कर देना
मुहावरे तथा लोकोक्ति में अंतर (Muhavare and Lokoktiyan me antr)
मुहावरा (Muhavara )
(1) यह वाक्यांश होता है |
(2) मुहावरे के अंत में “न” का प्रयोग किया जाता है |
(3) इसमें लक्षण शब्द शक्ति होती हैं |
लोकोक्तियाँ (Lukoktiya)
(1) ये पूर्व वाक्य होती है |
(2) इनके अंत में ‘न’ का प्रयोग नहीं होता है |
(3) इसमें लगभग व्यंजना शक्ति मिलती है |
(4) अधिकतर लोकोक्तियों का संबंध प्राचीन लोक कथाओं से होता है |
जैसे – चिकना घड़ा होना = कुछ असर न पड़ना
→ पेट में चूहे कूदना = भूख लगना