A lesson plan is a teacher’s detailed description of the course of instruction or “learning trajectory” for a lesson. A daily lesson plan is developed by a teacher to guide class learning. Details will vary depending on the preference of the teacher, subject being covered, and the needs of the students. Wikipedia
पाठ योजना अर्थ परिभाषा(Lesson plan meaning definition)
पाठ योजना विषय वस्तु छोटी इकाईयों के सम्बन्ध में शिक्षक द्वारा तैयार लिखित रूपरेखा है जिसे वह निश्चित कालांश में पूर्ण करता है।
विनिंग और विनिंग – ’’दैनिक पाठ योजना के निर्माण में उद्देश्य को परिभाषित करना पाठ्यवस्तु का चयन करना, उसे क्रमबद्ध रूप से व्यवस्थित करना और प्रस्तुतीकरण की विधियों की तथा प्रक्रिया का निर्धारण करना है।’’
डेविस – ’’कक्षा में जाने से पूर्व शिक्षक को पूरी तैयारी करनी चाहिए। क्योंकि प्रगति के लिए कोई बात इतनी बाधक नहीं है। जितनी की शिक्षक की अपूर्ण तैयारी।’’
पाठ योजना के क्रम Steps of A Lesson Plan
- सामान्य सूचना (General information)
- सामान्य उद्देश्य (General Purpose)
- विशिष्ट उद्देश्य (specific objective)
- शिक्षण सहायक सामग्री (Teaching aids)
- पूर्व ज्ञान (previous knowledge)
- प्रस्तावना (introduction)
- उद्देश्य कथन (purpose statement)
- शिक्षण विधि (Teaching method)
- प्रस्तुतीकरण (Submission)
- बोधात्मक प्रश्न (comprehension question)
- श्यामपट कार्य (Blackboard work)
- कक्षा कार्य -(C.W)- Class work
- निरीक्षण कार्य (Inspection work)
- मूल्यांकन प्रश्न (Evaluation)
- पुनरावृत्ति प्रश्न (Repetition question)
- गृह कार्य (Home work)