यूपी एससीईआरटी पाठ्यपुस्तक पर्यावरण कक्षा 4 The UP SCERT Textbook CLASS 4 PARYAVARAN CHAPTER 1 ‘Hamara Parivar Hamari Pahchan’ chapter 1 ‘हमारा परिवार हमारी पहचान’ अध्याय 1 चौथी कक्षा के छात्रों के लिए डिज़ाइन की गई एक शैक्षिक संसाधन है। यह अध्याय परिवार के विषय पर ध्यान केंद्रित करता है और हमारी पहचान को आकार देने में इसका महत्व है। पाठ्यपुस्तक विषय के विस्तृत अवलोकन प्रदान करती है और सीखने को बढ़ावा देने के लिए रुचिकर गतिविधियों और अभ्यासों को शामिल करती है। इस पाठ्यपुस्तक के साथ, छात्र परिवार की अवधारणा को समझाने और हमारे जीवन में परिवार के सदस्यों द्वारा निभाए जाने वाले विभिन्न भूमिकाओं के बारे में जान सकते हैं। वे भी समझ सकते हैं कि जनतंत्र में परिवार का बहुत महत्व है और यह हमारी पहचान और अपनापन के लिए कैसे महत्वपूर्ण है।
हमारा परिवार – हमारी पहचान CLASS 4 PARYAVARAN CHAPTER 1 Hamara Parivar Hamari Pahchan
Exercise ( अभ्यास ) हमारा परिवार – हमारी पहचान (Hamara Parivar Hamari Pahchan)
प्रश्न (1) : नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखिए –
(क) : परिवार से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर- जिन लोगों के साथ हम रहते हैं , वही हमारा परिवार होता है। कुछ परिवार बड़े होते हैं कुछ छोटे ।
(ख) : परिवार हमारे लिए क्यों महत्त्वपूर्ण है ?
उत्तर- परिवार में रहकर हमारी जरूरते पूरी होती हैं और परिवार के सभी लोग एक दूसरे से स्नेह करते हैं । साथ ही परिवार के लोग परेशानी के समय एक-दूसरे की सहायता भी करते हैं ।
(ग) : हमें अपने परिवार के लिए क्या-क्या करना चाहिए ?
उत्तर- परिवार में हमें एक-दूसरे का आदर करना चाहिए , सभी की बातें सुननी और समझनी चाहिए । परिवार में किसी के बीमार होने पर उसकी देखभाल करनी चाहिए , एक- दूसरे के साथ विनम्रता का व्यवहार करना चाहिए और परिवार के लोगों के कामों में सहयोग करना चाहिए।
प्रश्न (2) : अंतर स्पष्ट कीजिए-
(क) : संयुक्त परिवार (ख) एकाकी परिवार
- संयुक्त परिवार में लोगों की संख्या ज्यादा होती है , ऐसे परिवार में माता-पिता के साथ दादा-दादी , चाचा-चाची, और उनके बच्चे होते हैं । सभी एक साथ एक ही घर में रहते हैं ।जबकि एकाकी परिवार में कम लोग रहते हैं, ऐसे परिवार में माता-पिता और उनके बच्चे ही होते हैं।
प्रश्न (3) : सही कथन पर सही ( ✓ ) और गलत पर ( ✗ ) का निशान लगाइए –
(क) अंकिता का परिवार एकाकी परिवार है । ( ✗ )
(ख) सायरा और निगार संयुक्त परिवार में रहते हैं । ( ✗ )
(ग) परिवार के साथ रहते हुए हम सीखते हैं । ( ✓ )
(घ) परिवार हमारी सुरक्षा करता है । ( ✓ )
(ड.) संयुक्त परिवार में माता-पिता , दादा-दादी, चाचा-चाची सभी एक साथ एक ही घर में रहते हैं । ( ✓ )
(च) एकाकी परिवार में माता-पिता उनके बच्चे ही होते हैं । ( ✓ )
(छ) परिवार से हमें पहचान मिलती है। ( ✓ )
प्रश्न (4) : घर के किसी बड़े को उनके बचपन का कोई मजेदार किस्सा बताने को कहिए ।
छात्र अपने बड़ों से पूछ कर लिखें ।
प्रश्न 5 (क) : आपके परिवार में कौन-कौन हैं ? आपका परिवार संयुक्त परिवार या एकाकी परिवार है ? लिखिए ।
अपने परिवार के बारे में लिखिए।
प्रश्न 5 (ख) : पता करके लिखिए आपकी कक्षा में कितने लोग संयुक्त परिवार में और कितने एकाकी परिवार में रहते है ?
कक्षा में अपने साथी बच्चों से पता करके लिखिए।
प्रश्न (6 ) : यदि आपके परिवार में कोई ऐसा सदस्य है जिसे दिखाई नहीं देता है । उसको आपके साथ खेलना है । आप उसके साथ कौन सा खेल, खेल सकते है , लिखिए ।
उत्तर- पहेली पूछने वाला खेल , वस्तुओं को छूकर पहचान करने वाला खेल भी खेल सकते हैं |
प्रश्न (7) : ‘लड़का-लड़की समान है’ पर स्लोगन लिखें और कक्षा में चिपकाएँ ।
उत्तर- लड़का-लड़की एक समान , यही संकल्प , यही अभियान ।
प्रश्न (8) : आपको कौन सा त्यौहार पसंद है और क्यों ? अपनी पसंद के त्यौहार का चित्र बनाकर उसमें रंग भरिए ।
उत्तर – छात्र अपनी पसंद के बारे में लिखें।
प्रश्न (9) : अंकिता ने अपने परिवार को इस प्रकार चित्र के द्वारा दर्शाया गया है। आप भी अपने परिवार को चित्र द्वारा दर्शाइये –
उत्तर – छात्र स्वयं अपने परिवार को चित्र द्वारा दर्शायें ।