Chat GPT Kya hai (चैट जीपीटी) को इंग्लिश में चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर (Chat Generative Pretrained Transformer) कहते हैं। इसे ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Open AI) द्वारा बनाया गया है। आम बोलचाल की भाषा में इसे ऐसे समझा जा सकता है। Chat GPT एक प्रकार का चैट बोट है। यानि ऐसा bot जो आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न को समझ कर विस्तार से जवाब तैयार कर देता है. जवाब तैयार कर रहा है. समझ जाइए. सर्च करके सामने नहीं  ला रहा है जैसा कि गूगल करता है। गूगल सर्च इंजन है और उसकी उपयोगिता वहीं तक है. प्रयोग करने वाले बताते हैं कि Chat GPT से कोई भी सवाल किया जा सकता है और यह एआई के माध्यम से तैयार जवाब लिखकर देता है। यही कारण है कि माइक्रोसॉफ्ट के इस एप्लीकेशन से गूगल को कुछ खतरा तो महसूस हो रहा होगा।

CHAT GPT KYA HAI | Chat Gpt in hindi

Chat GPT का इतिहास

Chat GPT की शुरुवात Sam Altman नाम के व्यक्ति ने साल 2015 में Elon Musk के साथ मिलकर की थी, तब यह एक Non – Profit कंपनी थी. कुछ समय बाद एलोन मस्क ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था.

इसके बाद बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने Chat GPT में निवेश किया, और 30 नवम्बर 2022 को Chat GPT को एक प्रोटोटाइप के रूप में लांच किया गया. OpenAI के CEO Sam Altman के अनुसार Chat GPT ने 1 सप्ताह से कम समय के अन्दर 10 मिलियन यूजर तक पहुँच बना ली है.

चैट GPT क्या है?

चैट जीपीटी ऑनलाइन ग्राहक सेवा के लिए ओपन एआई (https://openai.com/) द्वारा बनाई गई एक एआई चैटबॉट ऑटो-जेनरेटिव प्रणाली है । यह एक पूर्व-प्रशिक्षित जनरेटिव चैट है, जो प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण (एनएलपी) का उपयोग करती है। इसके डेटा का स्रोत पाठ्यपुस्तकें, वेबसाइटें और विभिन्न लेख हैं, जिनका उपयोग यह मानवीय अंतःक्रियाओं की प्रतिक्रिया के लिए अपनी भाषा को मॉडल करने के लिए करता है।
यह चैटबॉट सिस्टम एआई के माध्यम से पूछताछ के लिए सूचना और प्रतिक्रिया प्रदान करता है। चैट GPT का लोकप्रिय संस्करण GPT-3 मॉडल है।

Chat GPT काम कैसे करता है?

Chat GPT के काम करने के तरीके को समझने के लिए हम इसके फुल फॉर्म को समझ लेते हैं.

  • Generative का मतलब होता है जनरेट करने वाला या बनाने वाला.
  • Pre-Trained का मतलब है जो पहले से ही ट्रेन है और इसे ट्रेन करने की जरुरत नहीं है.
  • Transformer का मतलब होता है ऐसा मशीन लर्निंग मॉडल जो दिए गए टेक्स्ट को समझ लेता है.

Chat GPT को पहले से ही Train किया गया है, और इसे ट्रेन करने के लिए इसमें सार्वजनिक रूप से मौजूद डेटा इस्तेमाल किया गया है. आप Chat GPT से जो भी सवाल पूछते हैं वह अपने इसी डेटा बेस से खोजकर आपके सामने सही भाषा में आर्टिकल के रूप में प्रस्तुत करता है. 

Chat GPT की विशेषतायें (Feature of Chat GPT in Hindi)

चैट जीपीटी की मुख्य विशेषता एक टेक्स्ट बॉक्स में मानव द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रतिक्रिया उत्पन्न करना है। इसलिए, यह चैटबॉट्स, एआई सिस्टम वार्तालाप और आभासी सहायकों के लिए उपयुक्त है। यह बातचीत के स्वर में प्रश्नों के स्वाभाविक उत्तर भी दे सकता है, और कहानियाँ और कविताएँ उत्पन्न कर सकता है। इसके अलावा, चैट जीपीटी कर सकते हैं;

  • एक कोड लिखें
  • एक लेख लिखें
  • अनुवाद करना
  • डिबगिंग
  • कोई कहानी/कविता लिखें

Chat GPT की कुछ प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं – 

  • Chat GPT आपके सवाल के विस्तृत जवाब आर्टिकल के रूप में प्रदान करता है.
  • कंटेंट जनरेट के लिए Chat GPT का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • अपने किसी भी सवाल का जवाब रियल टाइम में प्राप्त कर सकते हैं. 
  • Chat GPT का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं.
  • आप निबंध, एप्लीकेशन, बायोग्राफी आदि Chat GPT के द्वारा लिख सकते हैं.

Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें?

Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें अपने अकाउंट बनाना पड़ता है, इसके बाद आप Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते हैं. वर्तमान समय में आप Chat GPT का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं, लेकिन भविष्य में यह सर्विस पेड हो सकती है.

Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें –

CHAT GPT KYA HAI | Chat Gpt in hindi | Chat gpt website
  • स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने वेब ब्राउज़र में Chat.Openai.Com वेबसाइट को ओपन करें.
  • स्टेप 2 – यहाँ पर आपके सामने 2 ऑप्शन आयेंगें Login और Sign Up का, आपको Sign Up पर क्लिक कर लेना है.
  • स्टेप 3 – आप Chat GPT में ईमेल एड्रेस, माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट या फिर Gmail ID के द्वारा अकाउंट बना सकते हैं. Gmail ID से Chat GPT में अकाउंट बनाने के लिए आप Continue With Google पर क्लिक करें.
  • स्टेप 4 – जिस जीमेल आईडी के द्वारा आप Chat GPT में अकाउंट बनाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लीजिये.
  • स्टेप 5 – इसके बाद आपको अपना नाम Chat GPT में इंटर करना है और फिर अपने फोन नंबर इंटर करके Continue पर क्लिक कर लेना है.
  • स्टेप 6 – आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP इंटर करके Verify करवा लीजिये.
  • स्टेप 7 – फोन नंबर Verify करवाते ही आपका अकाउंट Chat GPT में सफलतापूर्वक बन जायेगा और फिर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Chat GPT के फायदे

Chat GPT को इस्तेमाल करने के अनेक सारे फायदे यूजर को मिलते हैं जैसे कि 

  • Chat GPT यूजर के सवाल का सीधा और विस्तृत जवाब देता है.
  • गूगल की भांति यूजर को जवाब ढूंढने के लिए अलग – अलग वेबसाइटों को विजिट नहीं करना पड़ता है.
  • आप Chat GPT को बता सकते हैं कि आप अपने सवाल के जवाब से संतुष्ट हैं या नहीं. 
  • आप बिल्कुल फ्री में Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Chat GPT के नुकसान

Chat GPT के फायदों के साथ अभी इसमें काफी कमियां भी हैं जैसे कि – 

  • Chat GPT के पास सीमित डेटा है.
  • बहुत सारे ऐसे सवाल हैं जिनका Chat GPT सटीक जवाब नहीं देता है.
  • फिलहाल Chat GPT केवल English भाषा को समझता है और उसी में जवाब देता है.
  • Chat GPT की ट्रेनिंग 2022 के शुरुवात में ख़त्म हो गयी थी, इसलिए आपको इसमें इसके बाद की घटनाओं की सही जानकारी नहीं मिल पायेगी.
  • Chat GPT केवल Research Period तक ही फ्री में Available है, इसके बाद आपको इसका इस्तेमाल करने के लिए चार्ज देना पड़ेगा.

क्या Chat GPT गूगल को Replace कर सकता है?

वर्तमान की बात करें जो Chat GPT गूगल को Replace नहीं कर सकता है क्योंकि इसके पास बहुत ही सीमित जानकारी है, और यह ज्यादा विकल्प नहीं देता है. Chat GPT उतना ही जवाब आपको दे सकता है जितना कि इसे ट्रेन किया गया है.

इसके विपरीत लेकिन गूगल के पास डेटा का विशाल भण्डार है आपको हर प्रकार की जानकारी गूगल पर मिल जायेगी. साथ ही गूगल यूजर के सवाल के लिए कई विकल्प देता है जैसे आर्टिकल, वेबसाइट, विडियो, इमेज, न्यूज़ आदि.

इसके अलावा Chat GPT आपके द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के भी सटीक जवाब नहीं देता है, जबकि गूगल के पास User Intent जैसे एडवांस अलोरिथ्म हैं जिनकी मदद से गूगल यह समझ सकता है कि यूजर की Query करने के पीछे का इरादा क्या है.

इन सब कारणों को देखते हुए हम कह सकते हैं कि फिलहाल तो Chat GPT के पास गूगल को Replace करने की योग्यता नहीं है.

क्या Chat GPT से नौकरियां ख़त्म हो जायेंगीं?

टेक्नोलॉजी में कैलकुलेटर से लेकर कंप्यूटर तक सभी ने समय – समय पर इंसानों की नौकरियां ख़त्म की हैं, इसलिए कई सारे लोगों का मानना यह भी है कि Chat GPT के आने से कई सारे लोग अपनी नौकरियों से हाथ धो बैठ सकते हैं.

देखा जाय तो अभी Chat GPT से कोई इंसानी नौकरी खतरे में नहीं है, क्योंकि इसके द्वारा दिए जाने वाले जवाब सटीक नहीं होते हैं लेकिन हो सकता है आने वाले कुछ सालों में जब Chat GPT को अपडेट करके अधिक एडवांस बनाया जायेगा तो यह कई सारी इंसानी नौकरियों को खत्म कर देगा.

अगर Chat GPT को अधिक एडवांस बनाया जाता है तो यह ऐसे नौकरियों को ख़त्म कर सकता है जिसमें सवाल – जवाब का काम होता है. जैसे कस्टमर केयर, कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने वाले अध्यापक आदि.

चैट जीपीटी का फुल फॉर्म (Full Form of Chat GPT)

Chat gpt यानी Chat Generative Pre-Trained Transformer जब आप गूगल पर किसी भी चीज को सर्च करते हैं तो गूगल के द्वारा आपको उस चीज से संबंधित कई वेबसाइट दिखाई जाती है परंतु चैट जीपीटी बिल्कुल अलग तरीके से काम करता है। यहां पर आप जब कोई सवाल सर्च करते हैं तो चैट जीपीटी उस सवाल का डायरेक्ट जवाब आपको दिखाता है। चैट जीपीटी के द्वारा आपको निबंध, यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट, कवर लेटर, बायोग्राफी, छुट्टी की एप्लीकेशन इत्यादि लिख कर के दिया जा सकता है।

चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए (How to Earn Money from Chat GPT)

चैट जीपीटी के द्वारा आधिकारिक तौर पर अभी इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि आप इसके द्वारा पैसे कमा सकते हैं। हालांकि जब हमने इंटरनेट पर इससे पैसे कमाने के तरीके सर्च किए तो हमें ऐसे कई कारगर तरीके मिले, जो वाकई में चैट जीपीटी से पैसे कमाने के लिए सहायक साबित हो सकते हैं। वर्तमान के समय में चैट जीपीटी के द्वारा सिर्फ अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट किया जा रहा है। हालांकि आगे बढ़ने पर इसमें अन्य भाषा भी शामिल किए जाएंगे। आप चैट जीपीटी में अपने सवालों के जवाब शब्दों के प्रारूप में प्राप्त कर सकते हैं और इसके जरिए अलग-अलग तरीके पर अमल करके इनकम कर सकते हैं। आइए जानते हैं चैट जेपीटी से इनकम कैसे करें।
1: चैट जीपीटी से दूसरों के होमवर्क करके पैसे कमाए
2: चैट जीपीटी से यूट्यूब ऑटोमेशन वीडियो बनाकर पैसा कमाए
3: चैट जीपीटी से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कंटेंट क्रिएट करें
4: चैट जीपीटी से इनकम करने के लिए आर्टिकल लिखें
5: चैट जीपीटी से बिजनेस नेम सजेस्ट करके पैसा कमाए
6: ‌ चैट जीपीटी से बिजनेस के लिए स्लोगन सर्च करके पैसा कमाए
7: चैट जीपीटी से ईमेल करके पैसे कमाए
8: चैट जीपीटी से ऑनलाइन सर्विस बेचकर पैसा कमाए

CHAT GPT KYA HAI | Chat Gpt in hindi | Chat gpt website


FAQ:

CHAT GPT KYA HAI | Chat Gpt in hindi | Chat gpt website

Q:1 चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है?

ANS: Chat Generative Pre-Trained Transformer

Q 2: चैट जीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

ANS: chat.openai.com

Q 3: चैट जीपीटी कब लॉन्च हुआ?

ANS: 30 नवंबर 2022


Q 4: चैट जीपीटी कौन सी भाषा में लांच हुआ?

ANS: अंग्रेजी

CHAT GPT KYA HAI | Chat Gpt in hindi | Chat gpt website

Similar Posts