घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाए Google Se Paise Kaise Kamaye : वैसे तो दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे तरिके है, जिसके मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। इन तरीको में Google के माध्यम से पैसे कामना सबसे अच्छा तरीका माना जाता है क्युकी गूगल एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है।आज के वक्त में स्मार्टफोन लगभग सभी इस्तेमाल करते है और इंटरनेट का भी इस्तेमाल करते है ऐसे में गूगल के माध्यम से पैसे कामना एक अच्छा साधन बन जाता है।

अगर आप Google से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी चाहते है तो आप सही जगह पर आएं हैं। हम आपको गूगल से कैसे पैसे कमाते है और किन किन तरीको से पैसे कमाए जाते है के बारे में step by step जानकारी देंगे, इसलिए आप इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़े।

Google Se Paise Kaise Kamaye
Google Se Paise Kaise Kamaye
घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाए (Google Se Paise Kaise Kamaye)

इस लेख में आपको इन सब सवालों के जवाब मिलेंगे –

  • गूगल मुझे पैसे दो
  • गूगल से पैसे कामना है
  • Google Play Store Se Paise Kaise Kamaye
  • गूगल पैसा कमाने का तरीका बताओ
  • गूगल कितना पैसा देता है
  • गूगल कब पैसे देता है
  • गूगल हमे पैसा चाहिए

घर बैठे ऑनलाइन Google से पैसे कमाने के तरिके

आज हर तरह से दुनिया Digital के तरफ तेजी से बड़ रहा है, और हम भी अपने रोजमर्रा के जीवन में इंटरनेट का इस्तेमाल भरपूर करते है। इसी इंटरनेट के माध्यम से लाखो लोग अच्छे पैसे कमा रहे है क्युकी देखा जाए तो ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया बन चूका है।

वैसे तो Online Earning करना आसान नहीं होता, इसके लिए आपको कई सारे चीजों के बारे में सीखना पड़ता है और अपने आप को समय देना होता है। Online पैसे कमाने के कई सारे माध्यम होते है लेकिन उनमे से सबसे अच्छा तरीका Google से पैसे कैसे कमा सकते है ही जानेग

Google से Money Earning करने के कई सारे तरिके है जहाँ से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। घर बैठे ऑनलाइन Google से पैसे कमाने के तरिके इस प्रकार है –

Blog बनाकर गूगल से पैसे कमाए
YouTube के द्वारा गूगल से पैसे कमाए
Google AdSense से ब्लॉग या यूट्यूब Monetize करके पैसे कमाएं
Google Adwords से पैसे कमाए
Google Play Store में अपनी एप्प बनाकर पैसे कमाएं
Google AdMob से पैसे कमाए
Google Pay से पैसे कमाए
Google Task Mate में टास्क पूरा करके पैसे कमाएं
Google Map में लोकल गाइड बनके पैसे कमाएं
Google Opinion Reward में सर्वे करके पैसे कमाएं
Google Meet से पैसे कमाए
Google Classroom ऑनलाइन पढ़ाकर पैसे कमाए
Google Analytics से पैसे कमाए
Google Books से पैसे कमाए
घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाए (Google Se Paise Kaise Kamaye)
घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाए (Google Se Paise Kaise Kamaye)

2023 में Google से पैसे कैसे कमाए

चलिए गूगल से पैसे कमाने वाले तरीको के बारे में विस्तार से जान लेते है।

#1. Blog बनाकर Google से पैसे कमाए

गूगल से पैसे कमाने के लिए Blogging सबसे अच्छा और सरल तरीका माना जाता हैं। जहा आप खुद का ब्लॉग बनाकर घर बैठे पैसे कमा सकते है. Blog एक वेबसाइट के समान होता है जहाँ लोग अपने ज्ञान को दूसरे लोगो के साथ साझा करके पैसे कमा सकते है।

Blogger.com गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जहाँ आप मुफ्त में अपना ब्लॉग बना सकते है। ब्लॉग बनाने के लिए आपको कई सारे चीजों पर विशेष ध्यान देना होता है जिसमे से पहला चीज होता है आपको अच्छे से आर्टिकल लिखना आना चाहिए। अगर आप अच्छे से आर्टिकल लिख लेते है तो उस आर्टिकल का SEO करना आना चाहिए।

आप ब्लॉगिंग कैसे करते है उसके बारे में यूट्यूब पर जाकर विस्तार से सिख सकते है, अगर आप पहले से ब्लॉगिंग के बारे में जानते है और आपको समझ नहीं आ रहा की आर्टिकल कैसे लिखा जाता है तो आप हमारे इस वेबसाइट में लिखे आर्टिकल को पढ़कर आर्टिकल किस प्रकार से लिखा जाता है उसका आईडिया ले सकते है।

चलिए हम blogger में फ्री ब्लॉग कैसे बनाया जाता है उसके बारे में विस्तार से जान लेते है.

  • ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास ईमेल आईडी का होना बेहद जरुरी है अगर आपका ईमेल आईडी नहीं है तो सबसे पहले उसे बनाए।
  • अब आपको Blogger.com में जाना है और create your blog पर क्लिक करके अपना ब्लॉग बनाना है।
  • एक Domain ख़रीदकर अपने blog के साथ जोड़ना है।
  • अपने ब्लॉग को User Friendly बनाने के लिए एक अच्छा theme इस्तेमाल करना है और ब्लॉग को अच्छे से सेट करना है।
  • इसके बाद Blog के लिए आर्टिकल लिखना है और उसे Publish करना है।
  • अपने ब्लॉग को Google में rank कराने के लिए SEO करे।
  • अपने ब्लॉग पर Traffic बढ़ाये.
  • फिर अपने ब्लॉग को Google AdSense से monetize करे.
  • अब अपने ब्लॉग पर गूगल के Ads लगाए और Google से पैसे कमाना शुरू करे।

Blog बनाने के लिए किन चीजों पर ध्यान देना होता है उसके जुडी जानकारी पाने के लिए आप इस लेख को पढ़े – Blogging कैसे शुरू करे?

#2. Youtube पर गूगल की मदद से पैसे कमाए

आज के वक्त में जितने भी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है वे सभी यूट्यूब से बारे में अच्छे से जानते है, क्युकी यूट्यूब एंटरटेनमेंट का सबसे अच्छा जरिया माना जाता है। आपके जानकारी के लिए बता दूँ Youtube गूगल का प्रोडक्ट है। जहाँ आप अपने कौशल की मदद से अच्छे पैसे कमा सकते है।

अगर आप किसी विषय के बारे में अच्छे से जानते है, या आपके अंदर कोई टैलेंट है जिससे आप लोगो का मनोरंजन कर सकते है, तो आपको यूट्यूब पर अपना चैनल बनाना चाहिए और अपने ज्ञान को दुसरो के साथ बाटना चाहिए।

YouTube से पैसे कमाने के लिए गूगल के अनुसार आपके YouTube channel पर 1,000 Subscriber होने चाहिए, और चैनल पर 4000 घंटे का watch time होना चाहिए। अगर ये दोनों चीजे है तो आप Google AdSense की मदद से यूट्यूब चैनल को Monetize करके लाखो रुपये घर बैठे कमा सकते है।

YouTube पर Google AdSense के माध्यम से पैसे कमाने के अलावा और भी कई सारे तरिके है। यूट्यूब पर किन किन तरीको से पैसे कमाया जाता है उसके बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़े – YouTube से कितने तरीको से पैसे कमा सकते है?

#3. Google AdSense के द्वारा पैसे कमाए

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है, तो Google AdSense सबसे अच्छा तरीका माना जाता है, जहाँ से आप डॉलर में पैसे कमा सकते है। आपके जानकारी के लिए बता दूँ जितने भी लोग ऑनलाइन पैसा कमाते है उनमे से ज्यादातर लोग Google AdSense की मदद से ही पैसा कमाते है।

गूगल एडसेंस गूगल का प्रोडक्ट है जिसके माध्यम से आप अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन दिखाकर अच्छे पैसे कमा सकते है।

आपने गौर किया होगा जब आप किसी के वेबसाइट / ब्लॉग पर जाते है तो वहां आपको google के विज्ञापन दिखाई देते है, ठीक ऐसा ही यूट्यूब पर वीडियो के शुरुआत में विज्ञापन आता है. ये गूगल के तरफ से दिखाया जाने वाला विज्ञापन होता है. जब इस विज्ञापन पर कोई क्लिक करता है तो वेबसाइट के मालिक, यूट्यूब चैनल के मालिक को पैसा मिलता है। आप भी अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल को Google AdSense से Monetize करके पैसे कमा सकते है।

Google AdSense से पैसे कमाने का प्रोसेस इस प्रकार है –

  • सबसे पहले Google AdSense के साइट में जाकर अपने Gmail ID का इस्तेमाल करके अपना अकाउंट बनाना है।
  • इसके बाद अपने Blog या Youtube Channal पर गूगल AdSense का Approval लेना है।
  • अब आपको गूगल एडसेंस के अकाउंट पर 100$ पुरे करने होंगे।
  • जिस दिन 100$ पुरे हो जायेंगे, महीने के आखिरी हफ्ते में पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेंगे।

tips : गूगल एडसेंस से पैसा हमेशा SBI के बैंक अकाउंट में ले क्युकी एसबीआई बैंक में charges सबसे कम लगता है।

घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाए (Google Se Paise Kaise Kamaye)

#4. Google Adword (Google Ads) से पैसे कमाए

Google Adword गूगल का ऐसा प्रोडक्ट है जिनकी मदद से यूट्यूब या गूगल में अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन चलाकर प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते है। इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल वे लोग करते है जो अपने बिज़नेस को ऑनलाइन आगे बढ़ाना चाहते है. Google Adword की मदद से बहुत कम पैसे में प्रोडक्ट की मार्किटिंग कर सकते है. और प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचा कर बिक्री बढ़ा सकते है।

अब बात आती है की इससे हम पैसे कैसे कमा सकते है, तो आपको बता दूँ Google Adword बिज़नेस को आगे बढ़ाने का बहुत ही अच्छा जरिया है, ऐसे में आप इस Tool के बारे में अच्छे से सिख सकते है और दुसरो के बिज़नेस की मार्किटिंग करने के बदले अच्छे पैसे Charge कर सकते है।

इसके अलावा यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग करते है और आप अपनी कमाई को बढ़ाना चाहते है तो आप Google Adword के द्वारा प्रोडक्ट का विज्ञापन चलाकर उसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा कर प्रोडक्ट की बिक्री को बढ़ा सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।

देखा जाए तो Google Ads बिजनेस को आगे बढ़ाने का एक अच्छा माध्यम है, हालाँकि इसमें पैसे कमाने के लिए पहले आपको पैसे निवेश करने होते है। Google Adword से पैसे कमाने का प्रोसेस इस प्रकार है –

  • सबसे पहले Google Ads के वेबसाइट पर जाए।
  • इसके बाद Gmail ID की मदद से अपना अकाउंट बनाये।
  • अपने प्रोडक्ट से जुड़े Keyword ढूढे और उस कीवर्ड पर विज्ञापन चलाये।
  • इस तरह से आप प्रोडक्ट का Ads चलाकर उसे ऑनलाइन बेच सकते है और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है।

#5. Google Play Store पैसे कमाए

अगर आप Android स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है तो आप अच्छे से जानते है कि एक एंड्राइड यूजर के लिए प्ले स्टोर कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्युकी प्ले स्टोर के मदद से ही आप अपने स्मार्टफोन में जरूरत के हिसाब से तरह तरह के App को डाउनलोड करते है और बिना किसी परेशानी के मोबाइल में इस्तेमाल करते है।

App किसी भी स्मार्टफोन के लिए बहुत महत्व रखता है, क्युकी एप्लीकेशन के बिना एंड्रॉइड स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने में मजा नहीं आता। बात करे गूगल प्ले स्टोर की मदद से पैसे कमाने की, आपको बता दूँ Google Play Store से पैसे कमाने के लिए आपको Application बनाना आना चाहिए।

अगर आपको App Developing के बारे में जानकारी है तो आप एक बढ़िया सा एप्लीकेशन बनाकर उसे गूगल प्ले स्टोर में Publish कर सकते है और उससे पैसे कमा सकते है।

Google Play Store से पैसे कैसे कमाया जाता है उसका प्रोसेस इस प्रकार है –

  • सबसे पहले एक ऐसा App बनायें जिसकी मार्केट में ज्यादा जरूरत हो और यूजर को उससे कुछ फायदा मिलता हो.
  • Application दिखने में अच्छा और चलाने में आसान होना चाहिए यानि App को User Friendly डिज़ाइन करे.
  • अपने एप्लीकेशन में सभी उपयोगी फीचर्स को जोड़े जिससे लोगो को आसानी हो.
  • App बन जाने के बाद उसे Google Play Store में पब्लिश कर दे.
  • अपने App को सोशल मीडिया में प्रमोट करे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके App के बारे में जान सकते और उसे Download करे. आप Google Ads के मदद से भी अपने एप्प का प्रमोशन कर सकते है।
  • इसके बाद अपने App को AdMob के मदद से Monetize करे, और गूगल के विज्ञापन लगाकर कर पैसे कमाना शुरू करे।
  • जितने ज्यादा लोग आपके एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इस्तेमाल करेंगे उतने ही ज्यादा आप पैसे कमाएंगे।

#6. Google AdMob से पैसे कमाए

Google AdMob भी गूगल का अच्छा टूल है जिसकी मदद से आप अच्छे पैसे कमा सकते है। देखा जाए तो Google AdMob और Google AdSense दोनों एक समान ही है। इनमे सिर्फ एक अंतर है कि Google AdSense के द्वारा हम ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर Ads लगाकर पैसे कमाते है, जबकि AdMob के द्वारा हम अपने एप्लीकेशन में Ads लगाकर पैसे कमाते है।

आसान शब्दो में कहे तो Blog, Website, Youtube Channal को Google AdSense के द्वारा मोनेटाइज करते है, जबकि App को AdMob के द्वारा मोनेटाइज करते है।

यदि आप AdMob के द्वारा पैसे कमाना चाहते है, तो उसके लिए आपके पास App का होना जरुरी है। यदि आपके पास कोई एप्प नहीं है और आप App बनाने के बारे में नहीं जानते, तो आप यूट्यूब, Udemy जैसे learning प्लेटफॉर्म में जाकर फ्री में Developing सिख सकते है। यदि आप डेवलपिंग सीखे बगैर अपना एप्प बनाना चाहते है, तो आपको इंटरनेट पर कई सारे वेबसाइट मिल जायेंगे जहाँ से आप मिनटों में App बना लेंगे।

एक बार App बन जाने के बाद उसे गूगल प्ले स्टोर में Publish कर दीजिये, उसके बाद AdMob में जाकर अपना अकाउंट Create करके, AdMob से Approval लेकर अपने App में Ads लगा दीजिए। इसके बाद धीरे धीरे पैसे बनने शुरू हो जायेंगे।

Google AdMob से पैसे कमाने की प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • सबसे पहले एक अच्छा App बनाए।
  • आप चाहे तो किसी दूसरे App Developer के द्वारा अपना App बना सकते है।
  • इसके बाद Google AdMob में जाकर अपना Account Create करे।
  • अपने App पर गूगल एडमॉब से अप्रूवल ले।
  • अप्रूवल मिल जाने AdMob में जाकर Ads Create करे, और Ads को अपने App लगा दे।
  • इस प्रकार जब भी कोई यूजर आपके एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इस्तेमाल करेगा तो उसके सामने Ads दिखाई देगा, और जब User उस Ads पर क्लिक करेंगे, तो उससे आपकी कमाई होगी।
घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाए (Google Se Paise Kaise Kamaye)

#7. Google Pay के द्वारा पैसे कमाए

Google Pay गूगल का एक बैंकिंग प्रोडक्ट है, जहां पर आप ऑनलाइन लेन-देन के काम जैसे Bill Payment, mobile recharge, Money transfer] आदि कर सकते है। गूगल पे पैसे का लेन-देन करता ही है साथ में आपको पैसे कमाने का मौका भी देता है।

जब भी गूगल पे से कोई भी पेमेंट करता है तो उसके गूगल पे के तरफ से कुछ Rewards मिलता है, जिसका Use करके अगले पेमेंट में आप छूट पा सकते है।

Google Pay अन्य बाकि पेमेंट एप्प के मुकाबले रिवार्ड्स ज्यादा प्रदान करता है, इन रिवॉर्ड का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन शॉपिंग के समय ज्यादा डिस्काउंट पा सकते है।

इसके अलावा Google Pay में आप Refer & Earn के जरिये भी पैसे कमा सकते है। हालाँकि आप Google AdSense, Google AdMob के जितना तो पैसे नहीं कमा पाएंगे, लेकिन इतने पैसे जरूर कमा लेंगे जिससे आप अपना पॉकेट मनी निकाल सके।

Google Pay से पैसे कमाने के प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Google Pay एप्प को डाउनलोड करे.
  • इसके बाद गूगल पे में अपना मोबाइल नंबर Enter करके अपना Google Pay Account बनाये.
  • अपने बैंक अकाउंट या debit card को इसमें Add करे।
  • फिर इसमें अपना UPI ID बनाए जिसके बाद Google Pay में लेन-देन शुरू हो जायेगा.
  • अब इसमें पैसे कमाने के लिए आपको Google Pay एप्प के Refer & Earn ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद रेफर लिंक को अपने दोस्तों या परिजनों के साथ शेयर करना है।
  • जैसे ही आपके शेयर किये गए लिंक पर क्लिक करके कोई Google Pay को डाउनलोड करके अकाउंट बनाएगा तो आपको उसके बदले 100 रूपए मिलेंगे.
  • इसके अलावा गूगल पे से लेन-देन करने पर कुछ cashback भी मिलते रहता है।

इस प्रकार आप Google Pay का इस्तेमाल करके अपना जेब खर्च निकाल सकते हैं।

#8 Google Map की मदद से पैसे कमाए

गूगल मैप, गूगल का एक बेहतरीन Useful प्रोडक्ट है, Google Map का इस्तेमाल करके आप पुरे विश्व के क्षेत्रों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है। साथ ही आप बिना भटके किसी भी शहर में रास्ता ढूंढ सकते है और अपने मंजिल तक पहुंच सकते है। यहाँ तक की Google Map पर Business को फ्री में add कर सकते है।

अब बात आती है इससे पैसा कमाने की तो आपको बता दूँ, आप Google Map पर Local Guide बनकर पैसा कमा सकते है. लोकल गाइड वे होते है जो नए नए जगह पर जाकर वहां पर मौजूद होटल, दूकान आदि पर अपने अनुभव के आधार पर Review देते है।

Local Guider गूगल मैप को बेहतर बनाने के लिए काफी ज्यादा मदद करते है, जिसके कारण गूगल इन Local Guider के हौसले को बढ़ाने के लिए कई सारे Reward देते रहता है। वही कभी कभी गूगल अपने Local Guider को Credit कूपन भी देता है जिससे वे अपने Google Pay में पैसे Add कर सकते है.

इन सब के अलावा यदि आपको Google Map के सारे फीचर के बारे में अच्छे से जानकारी है और आपको Google Map पर business को जोड़ना जानते है, तो आप दूसरे लोगो से बिज़नेस को गूगल मैप में जोड़ने के बदले पैसे ले सकते है।

Google Map पर Local Guider बनकर पैसे कमाने की प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • सबसे पहले Gmail ID की मदद से गूगल मैप पर अपना अकाउंट बनाये।
  • इसके बाद Google Map Local Guider को ज्वाइन करे.
  • अब जब आप कही पर घूमने जाए तो वहां मौजूद होटल, दूकान आदि का अनुभव के आधार पर रिव्यु देते जाए साथ ही जगहों को जोड़ते जाए।
  • इससे आपको गूगल मैप के तरफ से रिवॉर्ड मिलेगा।
  • इस तरह से आप गूगल मैप से पैसे कमा सकेंगे।
घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाए (Google Se Paise Kaise Kamaye)

#9. Google Task Mate से पैसे कमाए

गूगल Task Mate गूगल का पैसा कमाने वाला एक बेहतरीन प्रोडक्ट है, जहाँ से आप बिलकुल साधारण से Task को पूरा करके पैसे कमा सकते है, और इसमें कमाए हुए पैसो को अपने बैंक में आसानी से मंगा भी सकते है।

Google Task Mate में आसान आसान से Task को पूरा करना होता है एक तरह से आप इसे सर्वे भी समझ सकते है। इसमें आपको अपने एरिया से जुडी जानकारी देनी होती है जिसके बदले में आपको Task Mate के तरफ से पैसे मिलते है.

यह गूगल से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है इसलिए अगर आप गूगल से आसानी से पैसे कमाने का जरिया ढूढ़ रहे है, तो Task Mate के द्वारा आप आसान से सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते है।

Google Task Mate से पैसा कमाने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण करे –

  • सबसे पहले Play Store से Google Task Mate मोबाइल पर डाउनलोड करे.
  • उसके बाद email id के द्वारा इसमें Sign Up करे.
  • इसके बाद आपको अपने भाषा का चयन करना होगा।
  • अगर आपके पास Refral Code या Invetation Code है तो उसे डाले फिर Continue पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद ऊपर Sitting Tasks और Field Tasks दो विकल्प दिखाई देगा, अगर आप घर बैठे टास्क करना चाहते है तो Sitting Tasks को चुने, वही फील्ड में जाकर काम करना चाहते है तो Field Tasks को चुने।
  • इसके बाद दिए गए टास्क को क्लिक करके उसके पूरा करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

तो इस प्रकार आप आसान तरीके से घर बैठे Google Tasks Mate से पैसे कमा सकते है।

#10. Google Opinion Reward से पैसे कमाए

Google Opinion Reward, भी Tasks Mate के समान Survey Application है इसमें भी आप छोटे छोटे सर्वे को पूरा करके पैसे कमा सकते है। लेकिन Google Opinion Reward में सर्वे करके कमाए गए पैसो को आप अपने बैंक अकाउंट में नहीं मंगा सकते, आप Opinion Rewards से मिले पैसे से केवल गूगल प्ले स्टोर की Paid App, E books, Paid Game, Movie आदि को खरीद सकते है।

यदि आप वीडियो गेम खेलना पसंद करते है, तो आपने Free Fire, PUBG जैसे गेम को खेला ही होगा, जिसमें कुछ भी Item को खरीदने के लिए पैसे लगते है। ऐसे में आप Google Opinion Reward से कमाए गए पैसो को आप Play Store में add करके Free Fire, PUBG जैसे गेम में कुछ भी खरीद सकते है।

Google Opinion Reward से पैसे कमाने की प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • पहले प्ले स्टोर से Google Opinion Reward को डाउनलोड करे।
  • इसके बाद Gmail ID के द्वारा ओपिनियन रिवार्ड्स में Account Create करे. याद रहे आपका Play Store और Opinion Reward में Gmail Id एक जैसा होना चाहिए.
  • इसके बाद स्क्रीन पर काफी सारे सर्वे दिखाई देंगे।
  • इन सर्वे को पूरा करके आप Google Opinion Rewards से पैसे कमा सकते है और उन पैसो से Play Store में जाकर कुछ भी खरीद सकते है।

#11. Google Meet के द्वारा पैसे कमाए

गूगल का Video Conferencing एप्प है, जिसकी मदद से आप एक बार में 250 लोगो से जुड़कर उनसे बात कर सकते है। कई सारे प्रोफेशनल लोग गूगल मीट के द्वारा Live कोचिंग, Live Workshop, Paid ट्रेनिंग प्रदान करते है और उनके बदले लोगो से पैसे लेते है। आप भी लोगो को Google Meet के माध्यम से ट्रेनिंग, कोचिंग देकर पैसा कमा सकते है।

हालाँकि यहाँ से पैसे कमाने के लिए आपके पास अधिक दर्शको का होना जरुरी है। क्युकी बगैर दर्शक के आप लाइव वर्कशॉप में किसी को भी Invite नहीं कर सकेंगे, और न ही पैसे कमा सकेंगे.

Google Meet के द्वारा पैसे कमाने की प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • सबसे पहले Google Meet में अपने Gmail ID की मदद से Sign in करे.
  • इसके बाद new metting पर क्लिक करके अपने लिए एक मेटिंग क्रिएट करे.
  • फिर मेटिंग के लिंक को उन लोगो के साथ शेयर करे जिसे आप अपने मेटिंग में बुलाना चाहते है.
  • इसके बाद आप Live Coching, Live Workshop, Live Traning देकर पैसा कमा सकते है.

#12. Google Classroom से पैसे कमाए

इसके नाम से ही समझ आता है की ये किस तरह का एप्प है. Google Classroom गूगल का एक सर्विस है जिसकी मदद से आप बच्चो को ऑनलाइन कोचिंग दे सकते है, साथ ही बच्चो को होमवर्क भी प्रदान कर सकते है। Google Classroom बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाने का एक बेहतरीन साधन माना जाता है, यहाँ आप घर बैठे बच्चे को टुअशन पढ़ा सकते है, यहाँ तक की आप इसके द्वारा बच्चो से सवाल भी पूछ सकते है।

हालाँकि आप Google Classroom से सीधे पैसे नहीं कमा सकते, लेकिन आप इसकी मदद से ज्यादा से ज्यादा बच्चो को ऑनलाइन पढ़ा सकते है। और बच्चे के फीस से अपने कमाई को बढ़ा सकते है।

घर पर कोचिंग पढ़ाने के लिए आपके पास अच्छी जगह का होना जरुरी है तभी आप एक समय में ज्यादा से ज्यादा बच्चो को पढ़ा पाएंगे, ऐसे में Google Classmate एक बढ़िया विकल्प साबित होता है क्युकी आप एक समय में ज्यादा से ज्यादा बच्चो को पढ़ा सकते है. क्युकी ज्यादा बच्चे यानि फीस भी ज्यादा और कमाई भी ज्यादा होगी।

Google Classroom से कमाई करने की प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • सबसे पहले Google Classroom अपने मोबाइल पर डाउनलोड करे.
  • इसके बाद अपने जीमेल आईडी से इसमें लॉगिन करे.
  • अब अपने हिसाब से एक क्लास क्रिएट करे.
  • Class Create करने के बाद बच्चो को उसमे Invite करे, और उनको ऑनलाइन पढ़ाये।
घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाए (Google Se Paise Kaise Kamaye)

#13. Google Play Books से पैसे कमाए

Google Play Book गूगल का एक ऑनलाइन Book बेचने का प्लेटफॉर्म है, जहाँ पर आप अपने ई-बुक को Publish करके घर बैठ अच्छे पैसे कमा सकते है।

जब भी आप गूगल प्ले बुक पर अपना कोई भी ई बुक Publish करते है तक उसके प्राइज सेट करने का भी विकल्प आता है, जहाँ आप अपने हिसाब से बुक का कीमत रख सकते है। इसके बाद जब भी कोई आपके e-book को Google Play Book से खरीदता है तो आपको उसके पैसे मिलते है।

गूगल प्ले बुक में ऑनलाइन किताब बेचकर पैसे कैसे कमाया जाता उसके बारे में आप यूट्यूब के द्वारा अच्छे से जानकारी हासिल कर सकते है।

#14. Google Analytics के द्वारा पैसे कमाए

Google Analytics गूगल का एक टूल है जिसकी मदद से ऑनलाइन यूजर के डाटा को देखा जाता है. इस टूल को डिजिटल मार्केटिंग करने वाली हर कंपनी इस्तेमाल करती है। इसके अलावा जो लोग Website चलाते है वे इस टूल का इस्तेमाल करते है।

ऐसे में आप Google Analytics के बारे में अच्छे से सिख सकते है, और एक गूगल analytics expert के तौर पर लोगो को सर्विस देकर अच्छा पैसा कमा सकते है। यहाँ तक की आप Freelancing करके भी पैसा कमा सकते है, साथ ही किसी कंपनी में एनालिटिक्स एक्सपर्ट के तौर पर काम करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

अन्य जानकारी

  • इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
  • मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

Conclusion

घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाए (Google Se Paise Kaise Kamaye)

वैसे तो गूगल के जरिये पैसे कमाना आसान काम नहीं है क्युकी बहुत से लोग पहले से ही गूगल से अच्छे पैसे कमा रहे है, जिसके कारण दिन प्रतिदिन प्रतिस्पर्धा बढ़ते जा रहा है. लेकिन आप पूरी लगन के साथ मन लगाकर काम करते है तो आप गूगल के माध्यम से आसानी से पैसे कमा सकते है।

इस लेख में हमने आपको फ्री में “Google Se Paise Kaise Kamaye” से संबंधित जानकारी दी है. मैं आशा करता हूँ इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन में जो भी सवाल थे उसके जवाब मिल गए होंगे। यदि हमारे इस लेख की जानकारी आपके लिए उपयोगी रहा तो इसे शेयर जरूर करे और इस लेख से संबंधित किसी तरह का सवाल हो तो कमेंट में लिखकर जरूर बताए।

घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाए (Google Se Paise Kaise Kamaye)

घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाए (Google Se Paise Kaise Kamaye)

Similar Posts