• Rashtriya Matdata Diwas Slogan in hindi
  • भारत में चुनाव का प्रमुख उत्तरदायित्व
  • राष्ट्रीय मतदाता दिवस का क्या महत्व है?
  • राष्ट्रीय मतदाता दिवस का इतिहास (History)
  • राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 की Theme
  • National Voters Day कैसे मनाया जाता है?
  • राष्ट्रीय मतदाता दिवस स्लोगन, प्रतिज्ञा ………………..Read Full Article
Rashtriya Matdata Diwas Slogan in hindi |राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्लोगन
Rashtriya Matdata Diwas Slogan in hindi
Rashtriya Matdata Diwas Slogan in hindi
Rashtriya Matdata Diwas Slogan in hindi
राष्ट्रीय मतदाता दिवस स्लोगन 2024-National Voters Day Slogans, थीम, निबंध, स्लोगन, प्रतिज्ञा| Rashtriya Matdata Diwas Slogan in hindi
rashtriya matdata diwas Slogan in hindi || राष्ट्रीय मतदाता दिवस स्लोगन
मतदाता रहे सावधान दारू और नोट से,
राष्ट्रहित में सही नेता चुने अपने वोट से।
घर घर साक्षरता के जानी है,
हर एक नारी सक्षम बनानी है।
Happy National Voters Day 2024
हम मतदाता की जिम्मेदारी,
डालें वोट सभी नर-नारी।
हैप्पी नेशनल वोटर्स डे 2024
वोट करें वफादारी से,
चयन करें समझदारी से।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024
शुरू हुआ मतदान जा त्योहार,
अबकी बार किसकी सरकार।
छोड़े न अपना अधिकार,
मतदान करें चुने अच्छी सरकार।।
काले धंधे पर करो जोरदार प्रहार,
जाती धर्म के बटवारे की कर हार,
करो मतदान देश का उपकार।
शराब देख न आ जाए मुँह में लार,
कुछ प्रलोभन से न हो जाना लाचार,
स्वतंत्रता से करो तुम मत का इज़हार।
राजनीति में न डालो व्याहार में दरार,
विश्व में दे दो तुम अबकी बार यह तार,
मतदान हो भारत में शत-प्रतिशत पार।
इस बार लोकतंत्र की साख बचाना जरूरी,
मतदाता राष्ट्र हित के लिये है
रेशम की डोरी मत नहीं है मजबूरी,
यह राष्ट्रीय हित की धूरी।
आप सभी को मतदाता दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
National Voters Day Slogans | National Voters Day Quotes

ELECTION COMMISSION OF INDIA

Pledge For National Voters’ Day 25th January 2024

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ | Rashtriya Matdata Diwas Pledge

rashtriya matdata diwas pledge | rashtriya matdata diwas shapath | राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ
rashtriya matdata diwas pledge in hindi & english

“हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।

Voters’ Pledge

“We, the citizens of India, having abiding faith in democracy, hereby pledge to uphold the democratic traditions of our country and the dignity of free, fair and peaceful elections, and to vote in every election fearlessly and without being influenced by considerations of religion, race, caste, community, language or any inducement”.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस स्लोगन 2024-National Voters Day Slogans, थीम, निबंध, स्लोगन, राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रतिज्ञा| Rashtriya Matdata Diwas Slogan in hindi
राष्ट्रीय मतदाता दिवस स्लोगन 2023-National Voters Day Slogans, थीम, निबंध, स्लोगन, राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रतिज्ञा| Rashtriya Matdata Diwas Slogan in hindi

अपनी ही सरकार है
मत देना अधिकार है

देश के मतदाता है
वोट देना आता है

सबका यह अरमान है
करना सब मतदान है

आन बान और शान से
सरकार बने मतदान से

उम्र अठारह पूरी है
मत देना बहुत जरूरी है

प्रजातंत्र से नाता है
भारत के मतदाता हैं

सत्य और ईमान से
सरकार बने मतदान से

भाई भतीजा नाता है
भारत के मतदाता है

ई.वी.एम से देंगे वोट
कहते हैं डंके की चोट

आओ मिलकर अलख जगाएँ
शत प्रतिशत मतदान कराएँ

डरने की क्या बात है
पुलिस प्रशासन साथ है

दारू लालच रूपये नोट
नहीं लेंगे है, मन का वोट

जागरूक मतदान करेंगें
अपने मन का राज चुनेंगे

बी.एल.ओ. से बात करेंगें
मतदाता हम अवश्य बनेंगे

सबसे बढ़कर दाता है
भारत के मतदाता है

हम अपना कर्तव्य निभाएँगें
सबसे मतदान कराऐंगे

चुनाव आयोग का है आव्हान
सबको करना है मतदान

एक दो और तीन चार
मतदान का दृढ़ विचार

स्वस्थ जनतंत्र की है पहचान
सबको शिक्षा और मतदान

भारत भाग्य विधाता हूँ
अब तो मैं मतदाता हूँ

अपनी सरकार स्वयं चुनूंगा
मै मतदान जरूर करूंगा

सच्चा योग्य इंसान चुनो
अपने मत से आप चुनो

एक वोट से होय फैसला
मतदाता का यही हौंसला

अपनी सबकी जिम्मेदारी है
आम चुनाव की तैयारी है

ई.वी.एम.में नहीं है खोट
बटन दबाओ लगता वोट

हमको यह समझाना है
सबको वोट दिलाना है

कर्तव्यों से कोई न रूठे
किसी का वोट कभी न छूटे

हम सबका ही हो अरमान
सर्वस्व जरूरी हो मतदान

अंतर्मन से देना वोट
बदले मे नही लेना नोट

मतदान हमारा अधिकार है
इससे बनती सरकार है

सरकार बनाना आता है
क्योंकि हम मतदाता है

भारत देश महान है
करते सब मतदान है

चुनाव प्रणाली की जान है
जो करते मतदान है

लोकतंत्र का ज्ञाता है
मतवाला मतदाता है

कभी न मुँह की खाता है
जो सच्चा मतदाता है

अब यही समझ में आता है
सरकार चुने मतदाता है

लोकतंत्र हो तभी महान
सब करे जहाँ मतदान

नागरिकों की है पहचान 
सबसे पहले मत का दान

रिश्ते नाते खूब निभाओ
पर पहले मतदान कराओ

सु नागरिक की है पहचान
सबको प्रेरित कर मतदान


Similar Posts