11 से 16 सितंबर के मध्य सरल ऐप के माध्यम से NAT EXAM-NIPUN Assessment Test 2023 कराये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी ,परीक्षा को कैसे संपन्न कराएं इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें—> SARAL APP | सरल ऐप समझे सभी नियम
NAT EXAM-NIPUN Assessment Test 2023
Table of Contents
NIPUN Assessment Test (NAT–1) NAT EXAM
NAT : बेसिक स्कूलों में 11 से 16 सितम्बर के मध्य होगा त्रैमासिक आकलन
परिषदीय विद्यालयों में OMR शीट के जरिए होगा निपुण असेसमेंट टेस्ट NAT
परिषदीय विद्यालयों में निपुण असिसमेंट टेस्ट 11 सितंबर से 16 सितंबर के मध्य होगा। टेस्ट ओएमआर शीट पर होगा। कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत सभी बच्चों का सरल एप के माध्यम से निपुण लक्ष्य व लर्निंग आउटकम पर आधारित त्रैमासिक आकलन कराए जाने का कार्यक्रम जारी हो गया है। निपुण एसिसमेंट टेस्ट ओएमआर शीट पर होगा। कक्षा एक से 5 तक के बच्चों का गणित व भाषा और कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का गणित व विज्ञान का आकलन कराया जाना है। टेस्ट का समय एक घंटा 30 मिनट रहेगा।
कक्षा 1 से 3 के बच्चों के लिये प्रति 5 बच्चों पर एक प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जाएगा जबकि कक्षा 4 से 8 के प्रत्येक बच्चे के लिये अलग अलग प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। कक्षा 1 से 3 के बच्चों के लिये एक ओएमआर शीट पर 8 बच्चों का आकलन किया होगा। कक्षा 4 से 8 के बच्चों के लिये प्रत्येक बच्चे को अलग अलग ओएमआर शीट उपलब्ध कराई जाएगी।
NAT : निपुण मूल्यांकन टेस्ट 11 से 16 सितंबर तक
लखनऊ। प्रदेश में बेसिक विद्यालयों में बच्चों के भाषा, गणित व विज्ञान में दक्षता के लिए निपुण लक्ष्य पाने की कवायद चल रही है। इसी क्रम में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का निपुण मूल्यांकन टेस्ट (नैट) के पहले चरण का आयोजन 11 से 16 सितंबर के बीच किया जाएगा।
नैट का आयोजन सरल ऐप के माध्यम से ओएमआर आधारित होगा। कक्षा एक से तीन के बच्चों की शीट सवालों के आधार पर शिक्षक खुद भरेंगे जबकि चार से आठ के बच्चे खुद ओएमआर सीट भरेंगे। परीक्षा का अधिकतम समय डेढ़ घंटे होगा। 11 से 16 सितंबर के मध्य सरल ऐप के माध्यम से NIPUN Assessment Test (NAT–1) कराये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी
अवगत कराना है कि परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों का सरल ऐप के माध्यम से निपुण लक्ष्य/लर्निंग आउटकम पर आधारित त्रैमासिक आकलन दिनांक 11 से 16 सितम्बर 2023 के मध्य कराए जाने का निर्णय लिया गया है। तत्क्रम में निर्देश निम्नवत है-
👉 कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों का भाषा एवं गणित तथा कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का गणित एवं विज्ञान विषय का आकलन किया जायेगा।
👉 राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा NAT-1 के आयोजन हेतु कक्षा 1 से 8 तक के प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट का मुद्रण जेम पोर्टल के माध्यम से कराते हुए जनपदों को आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
👉 जनपद में प्रश्न पत्र और OMR शीट की मुद्रक द्वारा आपूर्ति की जायेगी, जिसे जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) द्वारा प्राप्त (रिसीव) किया जायेगा।
👉 खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखंड के प्रत्येक विद्यालय में प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट की उपलब्धता परीक्षा की तिथि से एक दिवस पूर्व सुनिश्चित कराई जाएगी।
👉 परीक्षा को शुचितापूर्वक एवं समयान्तर्गत परीक्षा संपन्न कराने हेतु प्रत्येक विद्यालय के लिए एक पर्यवेक्षक नामित किया जाएगा।
👉 NAT आकलन का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक अधिकारी /DC/ SRG, ARP एवम शिक्षकगण को निर्देशानुसार अपनी भूमिका निभाया जायेगा तथा शुचिता के साथ नकलविहीन परीक्षा का संचालन कराया जायेगा।
👉 BSAs एवम BEOs यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक विद्यालय में ससमय प्रश्न पत्र एवं OMR शीट की आपूर्ति हो। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि विद्यालय के लिये पर्यवेक्षक का आवंटन एवं नकलविहीन परीक्षा के संचालन हेतु पूर्ण तैयारी कर ली गयी हो।
👉 अभिभावको से संपर्क कर एवं परीक्षा के दिन विद्यार्थीयों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये।
👉 सभी अधिकारीगण एवं मेंटर्स निर्देशानुसार परीक्षा के दिन भ्रमणशील रहेंगे और सकुशल परीक्षा के संपादन में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
👉 परीक्षा के दिन जनपद स्तर पर एक टीम विशेष रूप से मॉनिटरिंग करेगी एवं विद्यालय स्तर से प्राप्त प्रत्येक समस्या का त्वरित समाधान करेगी।