बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें।

SARAL APP | सरल ऐप

परिषदीय विद्यालयों में OMR शीट के जरिए होगा निपुण असेसमेंट टेस्ट NAT

परिषदीय विद्यालयों में निपुण असिसमेंट टेस्ट 11 सितंबर से 16 सितंबर के मध्य होगा।  टेस्ट ओएमआर शीट पर होगा। कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत सभी बच्चों का सरल एप के माध्यम से निपुण लक्ष्य व लर्निंग आउटकम पर आधारित त्रैमासिक आकलन कराए जाने का कार्यक्रम जारी हो गया है। निपुण एसिसमेंट टेस्ट ओएमआर शीट पर होगा। कक्षा एक से 5 तक के बच्चों का गणित व भाषा और कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का गणित व विज्ञान का आकलन कराया जाना है। टेस्ट का समय एक घंटा 30 मिनट रहेगा।

 कक्षा 1 से 3 के बच्चों के लिये प्रति 5 बच्चों पर एक प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जाएगा जबकि कक्षा 4 से 8 के प्रत्येक बच्चे के लिये अलग अलग प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। कक्षा 1 से 3 के बच्चों के लिये एक ओएमआर शीट पर 8 बच्चों का आकलन किया होगा। कक्षा 4 से 8 के बच्चों के लिये प्रत्येक बच्चे को अलग अलग ओएमआर शीट उपलब्ध कराई जाएगी। 

NAT : निपुण मूल्यांकन टेस्ट 11 से 16 सितंबर तक

लखनऊ। प्रदेश में बेसिक विद्यालयों में बच्चों के भाषा, गणित व विज्ञान में दक्षता के लिए निपुण लक्ष्य पाने की कवायद चल रही है। इसी क्रम में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का निपुण मूल्यांकन टेस्ट (नैट) के पहले चरण का आयोजन 11 से 16 सितंबर के बीच किया जाएगा।

 नैट का आयोजन सरल ऐप के माध्यम से ओएमआर आधारित होगा। कक्षा एक से तीन के बच्चों की शीट सवालों के आधार पर शिक्षक खुद भरेंगे जबकि चार से आठ के बच्चे खुद ओएमआर सीट भरेंगे। परीक्षा का अधिकतम समय डेढ़ घंटे होगा। 11 से 16 सितंबर के मध्य सरल ऐप के माध्यम से NIPUN Assessment Test (NAT–1) कराये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी 

अवगत कराना है कि परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों का सरल ऐप के माध्यम से निपुण लक्ष्य/लर्निंग आउटकम पर आधारित त्रैमासिक आकलन दिनांक 11 से 16 सितम्बर 2023 के मध्य कराए जाने का निर्णय लिया गया है। तत्क्रम में निर्देश निम्नवत है-

👉 कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों का भाषा एवं गणित तथा कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का गणित एवं विज्ञान विषय का आकलन किया जायेगा।

👉 राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा NAT-1 के आयोजन हेतु कक्षा 1 से 8 तक के प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट का मुद्रण जेम पोर्टल के माध्यम से कराते हुए जनपदों को आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

👉 जनपद में प्रश्न पत्र और OMR शीट की मुद्रक द्वारा आपूर्ति की जायेगी, जिसे जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) द्वारा प्राप्त (रिसीव) किया जायेगा।

👉 खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखंड के प्रत्येक विद्यालय में प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट की उपलब्धता परीक्षा की तिथि से एक दिवस पूर्व सुनिश्चित कराई जाएगी।

👉 परीक्षा को शुचितापूर्वक एवं समयान्तर्गत परीक्षा संपन्न कराने हेतु प्रत्येक विद्यालय के लिए एक पर्यवेक्षक नामित किया जाएगा।

👉 NAT आकलन का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक अधिकारी /DC/ SRG, ARP एवम शिक्षकगण को निर्देशानुसार अपनी भूमिका निभाया जायेगा तथा शुचिता के साथ नकलविहीन परीक्षा का संचालन कराया जायेगा।

👉 BSAs एवम BEOs यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक विद्यालय में ससमय प्रश्न पत्र एवं OMR शीट की आपूर्ति हो। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि विद्यालय के लिये पर्यवेक्षक का आवंटन एवं नकलविहीन परीक्षा के संचालन हेतु पूर्ण तैयारी कर ली गयी हो।

👉 अभिभावको से संपर्क कर एवं परीक्षा के दिन विद्यार्थीयों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये।

👉 सभी अधिकारीगण एवं मेंटर्स निर्देशानुसार परीक्षा के दिन भ्रमणशील रहेंगे और सकुशल परीक्षा के संपादन में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

👉 परीक्षा के दिन जनपद स्तर पर एक टीम विशेष रूप से मॉनिटरिंग करेगी एवं विद्यालय स्तर से प्राप्त प्रत्येक समस्या का त्वरित समाधान करेगी।

NAT Exam 2023 Basic Shiksha Parishad

NAT NIPUN Assessment Test यह निपुण लक्ष्य के प्रति हमारी वर्तमान प्रगति जांचने के लिए है जो कि SARAL APP सरल ऍप के माध्यम से होगा । यह हमारा अगली – तिमाही के लिए लक्ष्य निर्धारित करेगा। इसी के आधार पर जनपद आधारित फोकस्ड गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।

सरल एप डाटा जांच की प्रक्रिया मुख्य बिंदु है अगर बच्चों की संख्या या नाम में प्रेरणा पोर्टल पर 8 सितंबर 2023 तक सही करें समझे क्या है नियम

निपुण एसेसमेंट टेस्ट प्रदेश भर में 11 सितंबर से 16 सितंबर तक पूर्ण करना है जिसमें मंडल वार इतिहास सुनिश्चित की गई है अधिक जानकारी के लिए नीचे पीएफ को देखें

आकलन के दौरान क्या करें क्या ना करें धैपूर्वक नियमों को समझने जिससे परीक्षा के दौरान कोई भी सुविधा न हो लिए समझते हैं परीक्षा के दौरान व पहले वह बाद में क्या करें क्या ना करें

शिक्षक साथी ने बनाई Check List समझे सभी नियम

बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024
बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024

क्या है SARAL APP BASED ASSESSMENT

SARAL APP
SARAL APP
बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024
बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024
बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024
बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024
बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024
बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024
बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024
बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024
बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024
बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024
बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024
बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024
बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024
बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024
बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024
बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024
बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024
बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024
बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024
बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024
बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024
बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024
बदल गए है नियम अभी जान लें SARAL APP | सरल ऐप से NIPUN ASSESSMENT TEST कैसे करायें। - 2024
Saral app

1- 1 से 8 तक सभी कक्षाओं के छात्रों का आंकलन होगा।

2- आंकलन ओएमआर शीट पर होगा एवं रिजल्ट सरल ऐप के माध्यम से ओएमआर शीट को स्कैन करके तैयार होगा।

3- कक्षा 1 से 3 के हर बच्चे का आंकलन अध्यापक स्वयं करेंगे एवं बच्चों से उत्तर पूछकर ओएमआर भी भरेंगे।

4- कक्षा 4 से 8 तक के बच्चे खुद पेपर हल करेंगे और ओएमआर शीट भी भरेंगे।

5- सभी ओएमआर स्कैन का कार्य अध्यापक सरल ऐप के माध्यम से करेगा ।

6- आकलन से पूर्व प्रेरणा पोर्टल पर टीचर लोगिन से लॉगिन करें एवं छूटे हुए छात्रों का पोर्टल पर पंजीकरण कर ले। डबल इंट्री वाले छात्रों को डिलीट कर दें। यदि किसी छात्र की कक्षा गलत है तो उसे भी सही कर ले।

सरल ऐप का प्रयोग

1- प्ले स्टोर से सरल ऐप को डाउनलोड करे एवं प्रत्येक अध्यापक अपनी लोगिन आई डी एवं पासवर्ड से ऐप को लोगिन करें 2- Subject चयन में मंडल का नाम और सेट नंबर का ध्यान रखें। गलत चयन कतई न करें।

3- सर्वप्रथम ऐप में दर्ज छात्रों का कक्षावार मिलान करे एवं 9 अंको की आई डी सहित सूची बना ले।

4 आकलन पूर्ण हो जाने के उपरांत सभी ओएमआर स्कैन करने का कार्य अध्यापक ही करेगा

  1. ओएमआर स्कैनिंग प्रारंभ करने से पूर्व जो छात्र परीक्षा में अनुपस्थित थे उन्हें ऐप पर एब्सेंट मार्क करें । 6- स्कैनिंग करते समय फोन लैंडस्केप मोड में रखें।

17- ओएमआर शीट में यूनिक आईडी भरते समय मानक अंको का ही प्रयोग करें एवं प्रश्न पत्र सेट संख्या सही भरें। 8- ओएमआर शीट पर रिक्त स्थान पर कुछ भी नहीं लिखे एवं उसे मोड़े भी नहीं ।

19- स्कैन करते समय स्क्रीन पर केवल 1 ओएमआर शीट ही आए अन्य कोई सामग्री मेज पर न रखें ।

10- ओएमआर शीट स्कैन करने के बाद यदि डाटा गलत शो हो तो उसे सही करने के उपरांत ही सेव करें।

कक्षा 1 से 3

1- एक से तीन में हर बच्चे का प्रश्नपत्र अलग अलग नहीं होना है और यह बच्चों को वितरित नहीं करना है, अतः इनकी

संख्या आप तक कम आयेगी।

2- पूरे प्रदेश में कक्षा के सेक्शन में ही भरा जाना है।

3- बच्चा उत्तर सही देता है तो गोला भरें अन्यथा उत्तर गलत होने या उत्तर न ज्ञात होने पर खाली छोड़ दें।

4- जब सभी बच्चों का आंकलन हो जाए तब ओएमआर भरने के उपरांत ही स्कैनिंग आरंभ करें।

5- एक बार में अधिकतम 5 ओएमआर शीट स्कैन करके सेव करें। पुनः शेष स्कैनिंग आरंभ करें। अधिक स्कैन होने पर अपलोड होने में समस्या आयेगी।

कक्षा 4 से 8

  1. बच्चों को प्रश्नपत्र हल करने का पर्याप्त समय दें।
  2. जब बच्चे प्रश्नपत्र हल कर ले तब ओएमआर शीट का वितरण करें।

3- एक ओएमआर शीट पर एक ही छात्र अंकित होगा।

4- ओएमआर शीट छात्र स्वयं भरेंगे। यदि मूल सूचना भरने में छात्र को कठिनाई है तो अध्यापक सहायता कर सकते हैं। यह ध्यान रखें कि बच्चे की आईडी गलत नहीं भरी जाए। 5 बच्चे यह पहले से सिखाएं कि वह गोला ठीक से भरे ।

6- जब सब बच्चे ओएमआर शीट भर लेंगे तब हर बच्चे की ओएमआर शीट उसके नाम के कॉलम में सरल ऐप पर स्कैन करनी है।

  1. जब सभी मार्कशीट स्कैन हो जाएं और स्कैन स्टेटस में संख्या प्रदर्शित होने लगे भी save all scan का विकल्प चयन करें। 8- कक्षा में बच्चों की संख्या अधिक हो तो 2020 के बैच में स्कैन करें अधिक संख्या होने पर अपलोड होने में समस्या आयेगी।
  2. यदि गलती से सेव पहले चयन हो जाए तो घबराएं नहीं दोबारा स्कैन चयन करके फिर स्कैनिंग कर सकते है। 10 प्रश्नपत्र में जितने प्रश्न है उतने गोले भरे जाने हैं शेष खाली छोड़ दिए जाएंगे।

Similar Posts