चहक फूल फॉर्म CHAHAK FULL FORM

Chahak Readiness Activity 2023-24 चहक (CHARAK- Children Having Happiness in Ambiance and Acquiring Knowledge): 12 सप्ताह के स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम की उपयोगिता से अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से चाहक कार्यक्रम का आयोजन किया जाये।

Nipun Bharat

चहक कार्यक्रम 2023-24 pdf डाऊनलोड करें

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा को मूलभूत साक्षरता के प्रथम सोपान के रूप चिन्हित किया गया है। बाल मनोविज्ञान के दृष्टिकोण से 80 प्रतिशत से अधिक मस्तिष्क का विकास 06 वर्ष की आयु के पूर्व हो जाता है। उक्त के दृष्टिगत पूर्व प्राथमिक कक्षाएं एवं उनमे सीखने का आधार अत्यंत महत्वपूर्ण है। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दिशा निर्देशक प्रत्ययों को लेते हुए यह स्पष्ट किया गया है कि प्रत्येक बच्चा ( 05-06 वर्ष) एक वर्ष के बालवाटिका कक्षा में गतिविधि आधारित भाषा एवं अकीय दक्षता के पूर्व प्रत्ययों (Pre Concept) को सीख सकेगा। उक्त को ध्यान में रखते हुए एन०सी०ई०आर०टी द्वारा 12 सप्ताह के विद्या प्रवेश के रूप में गतिविधि आधारित शिक्षण प्रक्रिया कक्षा-1 में संचालित करने एवं बच्चों को औपचारिक शिक्षा हेतु तैयार करने पर जोर दिया गया है।

चहक कार्यक्रम का अभिलेखीकरण

1. Click To Download
2. बाल वाटिका-चहक रजिस्टर pdf
चहक एवं स्कूल रेडीनेस गतिविधि

Children Having Happiness in Ambiance and Acquiring Knowledge

विद्यालय का नाम

शिक्षा क्षेत्र-

जनपद

U-DISE CODE -

एजेण्डा

महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय के आदेश पत्रांक- प्री-प्राइमरी । स्कूल शिक्षा / 13014 / 2022-23 दिनांक 22 मार्च 2023 के क्रम में कक्षा १ में गतिविधि कैलेण्डर आधारित कक्षा शिक्षण के पूर्ण संचालन हेतु (PTM) अभिभावकों की एक स्कूल रेडीनेस आवश्यक बैठक विद्यालय के प्रांगण में दिनांक 104/2023 बुलाई गयी है। इस बैठक का मुख्य एजेण्डा कक्षा में नामांकन एवं चहक कार्यक्रम के दिशा निर्देश 12 सप्ताह का कार्यक्रम 5 से 6 वर्ष के बाल बाटिका गतिविधि, अभिभावकों को स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम की जानकारी देना अर्थात उन्हें इसके बारे में पूर्ण रूप से जागरूक करना है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा आंगनबाड़ी की संयुक्त योजना को तैयार किया जाना है। बहरी खेल एवं स्वतंत्र खेल संयुक्त गतिविधि TLM. आधारित गतिविधि आदि महत्वपूर्ण बिन्दु इस बैठक में प्रस्तावित हैं अतः आप सभी सम्मानित अभिभावकों की इस बैठक में उपस्थिति समय 2 बजे से प्रार्थनीय है।

कार्यवृत्ति

पूर्व सूचना अनुसार। अप्रैल से 9 अप्रैल 2023 के मध्य कक्षा के बच्चों का नामांकन एवं चहक के अन्तर्गत आज दिनांक 08/04/2023 को विद्यालय के प्रागण में अभिभावकों के अभिमुखीकरण हेतु बैठक की गयी इस बैठक में प्रधानाध्यापक एवं नोडल शिक्षक संकुल द्वारा चहक कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी दी गयी जो की निम्रवत है-

1- स्कूल रेडीनेस गतिविधि कैलेण्डर आधारित कक्षा शिक्षण पर विस्तार से चर्चा । 

2- बाल वाटिका एवं कक्षा १ में छात्र प्रवेश पर चर्चा।

3- भाषा एवं अंकीय दक्षता प्राप्त करने पर चर्चा।

4- चहक कार्यक्रम 2 अप्रैल 2023 से 9 अप्रैल तक नामांकन पर चर्चा। 

5- 10 अप्रैल से 5 सप्ताह की गतिविधि की चर्चा ।

6-16 जून 2023 (6 से 12 सप्ताह) की गतिविधि पर चर्चा।

7- 15 अगस्त 2023 से प्रगति आकलन पर चर्चा।

8- 'शिक्षक- आंगनबाड़ी की संयुक्त कार्ययोजन पर चर्चा ।

9- स्वतंत्र खेल एवं बाहरी खेलों पर चर्चा।

10- चहक किट के माध्यम से शिक्षण कार्य किये जाने पर चर्चा।

ह० विद्यालय प्रबन्ध समिति                                      ह० प्रधानाध्यापक 

 

निपुण भारत बच्चों के विकास के मुख्य तीन आयामों को आधार बनाते हुए एवं विद्या प्रवेश को में दिये गये सैद्धांतिक संरचना को राज्य की आवश्यकता के अनुसार तैयार करते हुए शैक्षिक सत्र 2022-23 से कक्षा-1 में स्कूल रेडीनेस गतिविधि कलेण्डर आधारित शिक्षण प्रारंभ किया गया है। उक्त के उत्साहवर्धक परिणाम दृष्टिगोचर हो रहे हैं। बच्चों में औपचारिक शिक्षा के प्रति सजगता एवं समझ कर सीखने की प्रवृत्ति पर विशेष प्रभाव पड़ा। है।

उपर्युक्तानुसार वर्ष 2023-24 में स्कूल रेडीनेस आधारित गतिविधि शिक्षण नवीन शैक्षिक सत्र में 10 अप्रैल 2023 से प्रारंभ किया जाना है। इस वर्ष प्रारंभिक 8 सप्ताह हेतु गतिविधि कलेण्डर एवं स्कूल रेडीनेस शिक्षक संदर्शिका मुद्रित कराकर समस्त प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों को उपलब्ध करायी जा रही है। अंतिम चार सप्ताह कक्षा 1 हेतु भाषा एवं गणित संदर्शिका के साथ समेकन के रूप में संचालित किया जाना है। जिसके बारे में समस्त नोडल एस०आर०जी० को राज्य स्तरीय अभिमुखीकरण दिनांक 16 मार्च 2023 को सम्पन्न किया जा चुका है। उक्तानुसार प्रशिक्षित नोडल एसजारजी जनपद स्तर पर नोडल शिक्षक संकुल एवं नोडल शिक्षकों का अभिमुखीकरण ऑनलाइन मोड पर कर रहें है।Chahak Readiness Activity 2023-24

Chahak Readiness Activity 2023-24
Chahak Readiness Activity 2023-24

वर्ष 2023-24 में स्कूल रेडीनेस गतिविधि कलेण्डर का कक्षा-1 में संचालन निम्नांकित दिशा निर्देशों के अंतर्गत किया जाना है-

  1. समयसारिणी-

112 सप्ताह स्कूल रेडीनेस गतिविधि कार्यक्रम के संचालन की समय सारिणी-

माह (तिथि) 01 अप्रैल 09 अप्रैल

10 अप्रैल- ग्रीष्मावकाश के पूर्व

16 गई- 16जून

कक्षा 1 में बच्चों का नामांकन एवं हक के अंतर्गत अभावको का अभिमुखीकरण

11 जून अजून

आजून 18 अगस्त

15 अगस्त-31 अगस्त

गतिविधि Chahak Readiness Activity 2023-24

3 सप्ताह की गतिविधियों का दोहराव कराया जाये।

6 से 12 सप्ताह की गतिविधियों का संचालन।

प्रगति आकलन एवं अको की प्रगति से पोर्टफोलियो के माध्यम से

अवगत कराना

  1. चहक गतिविधि कलेण्डर-

छात्र नामांकन के साथ नोडल अध्यापक यह भी सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक दिवस छात्रों के साथ कलेण्डर की गतिविधियां संपादित कराते हुए छात्रों में रूचि एवं सक्रियता विकसित करें। विद्यालय तैयारी संबंधी विद्याप्रवेश मॉडयूल के दिशा निर्देशों के कम में गतिविधि कलेण्डर एससीईआरटी एवं सहयोगी संस्थानों की सहायता से तैयार करके संलग्नक के रूप में प्रेषित किया जा रहा है।

(संलग्नक-1) उक्त कलेण्डर राज्य स्तर पर मुद्रित कराते हुए समस्त प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों को उपलब्ध कराया गया है। उक्त कलेण्डर को दीक्षा पोर्टल में प्री-प्राइमरी के अंतर्गत भी अपलोड किया जा रहा है, जिसका उपयोग

ए०आर०पी०एस०आर०जी० द्वारा अनुश्रवण एवं अकादमिक सहयोग हेतु किया जायेगा। इसके साथ ही दीक्षा पोर्टल पर गतिविधि कलेण्डर से संबंधित गतिविधियों के ऑडियो-विजुअल सामग्री अपलोड की जा रही है, जिसका प्रयोग नोडल अध्यापक द्वारा स्वयं की तैयार हेतु किया जा सकता है।

चहक के अंतर्गत समस्त प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों को आवश्यक टीएलएम सामग्री (राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक 6086 दिनांक 19 अक्टूबर 2022 द्वारा) कय हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त सामग्री की सूची सुलभ संदर्भ सलग्न की जा रही है (संलग्नकः – 2) प्राधानाध्यापक का उत्तरदायित्व है कि

संबंधित सामग्री नोडल शिक्षक को उपलब्ध करायें जिसका प्रयोग संबंधित द्वारा स्कूल रेडीनेस गतिविधि कलेण्डर के संचालन के समय कक्षा शिक्षण हेतु आवश्यक टीएलएम बनाने के लिए किया जायेगा।

  1. चहक (CHARAK- Children Having Happiness in Ambiance and Acquiring Knowledge): 12 सप्ताह के स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम की उपयोगिता से अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से चाहक कार्यक्रम का आयोजन किया जाये।

12 सप्ताह के स्कूल रेडीनेस गतिविधि कार्यक्रम संचालन के पूर्व प्रधान अध्यापक के सहयोग से नोडल अध्यापक कक्षा-1 में नामांकित समस्त बच्चों के अभिभावकों को

आमंत्रित किया जाये। अभिभावकों को स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम की आवश्यकता एवं महत्व से जागरूक कराते हुए अभिभावकों से अनुरोध किया जाये कि बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें एवं समय-समय पर घर में बच्चों

से विद्यालय में सीखी गयी गतिविधियों के बारे में भी पूछें। कार्यक्रम में कक्षा-1 के अभिभावकों के साथ-साथ ग्राम स्तर पर प्रभावशाली व्यक्ति / जागरूक वरिष्ठ नागरिक / सेवानिवृत्त अध्यापक आदि एवं शिक्षित युवाओं को भी जोड़ते हुए शिशु मित्र के रूप में आमंत्रित करें। उनके द्वारा ग्राम स्तर पर समुदाय एवं अभिभावकों को जागरूक करने में सहयोग लिया जाये।

स्कूल रेड्डीनेस गतिविधियों की समाप्ति पर Chahak Readiness Activity 2023-24

स्कूल रेडीनेस 12 सप्ताह के गतिविधि कलेण्डर के सम्पन्न हो जाने के पश्चात् अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित की जाये। कक्षा 1 में नामांकित समस्त छात्रों के अभिभावकों को विद्यालय बुलाकर

उनके बच्चे द्वारा पिछले 12 सप्ताह में सीखी गयी विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन बच्चों द्वारा किया जाये। इसके साथ ही गत 12 सप्ताह में बच्चों द्वारा किये गये कार्यों यथा कला संबंधी गतिविधियाँ जिनको कि बच्चों के पोर्टफोलियो में संग्रहित किया गया है, को अभिभावकों को दिखाया जाये। बच्चों द्वारा अपने अभिभावकों के सम्मुख कविता पाठ कहानी सुनाना, रोल प्ले आदि कौशलों का प्रदर्शन कराया जाये जिससे उनमें अभिव्यक्ति की स्वत्रता एवं आत्मविश्वास विकसित हो सके। उक्त दिवस को उत्सव के रूप में मनाया जाये यथा अभिभावकों के साथ छोटे-छोटे खेल आयोजित करते हुए प्रोत्साहित किया जाये।

  1. छात्रों का सतत आंकलन- 12 सप्ताह के गतिविधि आधारित विद्यालय तैयारी कार्यक्रम प्रारंभ करने के साथ ही नोडल शिक्षक द्वारा छात्र के संज्ञानात्मक संबंधी विभिन्न बिंदुओं (भाषा, संख्या) का आकलन किया जाना है। उक्त आकलन नोडल अध्यापक द्वारा निम्नांकित के अनुसार किया जाये- > प्रेक्षण (Observation) द्वारा संलग्न संकेतांकों पर छात्र का आकलन तीन श्रेणियों में किया जायेगा।

आंकलन करते समय यह विशेष ध्यान रखा जाये कि छात्र उक्त से संज्ञानित न हो पाये एवं सामान्य गतिविधियों में सम्मिलित रहे। (संलग्नक-3) 12 सप्ताह के गतिविधि कलेण्डर की समाप्ति के पश्चात् पुनः छात्र की प्रगति का आंकलन पूर्व के सामान दिये गये संकेताकों पर किया जाये।

द्वितीय आकलन के पश्चात् छात्र की प्रगति एवं संभावित सुझावों का अंकन अध्यापक द्वारा कागज पर संकेतांको के साथ किया जायेगा आकलन प्रपत्र छात्र के पोर्टफोलियो में रु जायेगा।

डायट मैटर्स की सहायता से गतिविधि कलेण्डर संचालन किये जाने का अनुश्रवण कराते हुए समय-समय

पर डायट मेंटर्स के साथ समीक्षा की जाये।

एकआर०पी०, जिला समन्वयक एस०आ०जी० द्वारा मासिक समीक्षा बैठक में 12 सप्ताह के गतिविधि

कलेण्डर को कक्षा-1 में सफलतापूर्वक संचालन करने हेतु समीक्षा करते हुए आवश्यक नेतृत्व प्रदान

किया जाये।

अपने नेतृत्व में 40 प्रतिशत विद्यालयों को सैम्पल के रूप में चयनित करते हुए 12 सप्ताह के गतिविधि आधारित शिक्षण का बच्चों की अधिगम स्तर पर प्रभाव संबंधी Action Research संपादित कराते हुए संबंधित परिणाम से राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद्, उ०प्र० एवं राज्य परियोजना कार्यालय को अवगत करायेंगे।

मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक के कार्य एवं दायित्वः

मण्डलीय जनपद में गतिविधि कलेण्डर को सफलतापूर्वक संचालित कराने हेतु आवश्यक नेतृत्व प्रदान करते हुए प्रतिमाह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जाये।

राज्य स्तर पर प्रशिक्षित मण्डलीय रिसोर्स पर्सन जिनका प्रशिक्षण दिनांक 16 मार्च 2023 को किया गया

है, के माध्यम से मण्डलीय जनपदों के उनमुखीकरण का कार्य पूर्ण किया जाये।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्य एवं दायित्वः

राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रेषित गतिविधि कलेण्डर एवं संबंधित निर्देशों को प्रत्येक विद्यालय में उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये।

जनपद स्तर पर कक्षा 1 में संचालित 12 सप्ताह के स्कूल रेडीनेस गतिविधि कलेण्डर के अनुश्रवण हेतु 3 सदस्यीय अनुश्रवण समिति का गठन किया जाये, जिसमे जिला समन्वयक प्रशिक्षण, नोडल एस०आर०जीव

एवं डायट सेंटर नामित किये जायेंगे।

जिला समन्वयक प्रशिक्षण / डायट सेंटर / एस०आर०जी० ए०आर०पी० के द्वारा सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के माध्यम से अनुश्रवण किया जाये।

प्रत्येक सप्ताह अनुश्रवण रिपोर्ट के अनुसार ए०आर०पी०, नोडल एसआरजी एवं डायट मॅटर द्वारा नोबल

शिक्षक संकुल को आवश्यक अकादमिक सहयोग प्रदान करेंगे।

जिला समन्वयक प्रशिक्षण के कार्य एवं दायित्व राज्य स्तर से मुदित एवं जनपदीय कार्यालय को उपलब्ध कराये गये गतिविधि कलेण्डर एवं स्कूल रेडीनेस

शिक्षक संदर्शिका को प्रत्येक विकास खण्ड में उपलब्धता सुनिश्चित कराना।

जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति सदस्य के रूप में आवश्यक अनुसमर्थन प्रदान करना।

स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम हेतु जनपद स्तर पर विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय योगदान प्रदान करते हुए

नोडल एस०आर०जी० के साथ नेतृत्व प्रदान करना।

नोडल एस०आर०जी० के कार्य एवं दायित्वः

जनपद स्तर पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण के साथ टीम भावना में कार्य करते हुए कार्यक्रम को नेतृत्व

प्रदान करना। Chahak Readiness Activity 2023-24

जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति सदस्य के रूप में आवश्यक अनुसमर्थन प्रदान करना। उक्त कार्यक्रम की प्रगति से प्री-प्राइमरी यूनिट राज्य परियोजना कार्यालय को गूगल फार्म के माध्यम से अगवत कराना सुनिश्चित करेंगे।

खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्य एवं दायित्व

राज्य स्तर से मुद्रित एवं जनपदीय कार्यालय को उपलब्ध कराये गये गतिविधि कलेण्डर एवं स्कूल रेडीनेस शिक्षक संदर्शिका को प्रत्येक विद्यालय के कक्षा 1 हेतु उपलब्धता दिनांक 05 अप्रैल 2023 से पूर्व सुनिश्चित की जाये।

विकास खण्ड स्तर पर 12 सप्ताह स्कूल रेडीनेस गतिविधि आधारित शिक्षण को नेतृत्व प्रदान करेंगे। > समय-समय पर स्वयं पर्यवेक्षण करते हुए कार्यक्रम को गति प्रदान करेंगे।

विकास खण्ड में शिक्षको की विद्यालयवार संख्या के आधार पर रणनीति निर्धारण करेंगे। उक्त रणनीति का अभिलेखीकरण करते हुए समस्त प्रधानाध्यापकों का अभिमुखीकरण किया जाये।

विकास खण्ड के न्यूनतम 40 प्रतिशत विद्यालयों को लैब एरिया के रूप में चिन्हित करते हुए सतत् पर्यवेक्षण के माध्यम से 12 सप्ताह के स्कूल रेडीनेस गतिविधि आधारित शिक्षण का बच्चों के अधिगम स्तर पर प्रभाव पर Action Research, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से कराते हुए आख्या राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे।

विद्यालय में प्रधान अध्यापक के कार्य एवं दायित्व:

चहक अंतर्गत कय किये गये टीएलएम सामग्री नोडल शिक्षक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। गतवर्ष में कक्षा 1 में शिक्षण हेतु चिन्हित नोडल शिक्षक को वर्ष 2023-24 हेतु भी नोडल शिक्षक के रूप मैं नामित करेंगे।

बच्चों के लिए स्कूल तैयारी गतिविधियों के संचालन के लिए एक संयुक्त योजना तैयार करने में क और आंगनवाड़ी कार्यकत्री को नेतृत्व प्रदान करेंगे। आंगनवाडी के 5 से 6 वर्ष के बच्चे व कक्षा 1 के बच्चों हेतु बाहरी खेल एवं स्वतन्त्र र

गतिविधियों के लिए उपयुक्त स्थान एवं समय निर्धारण करने हेतु आगनबाड़ी कार्यकत्री क

प्रदान करेंगे। शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री को मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करेंगे। माता पिता से नामांकन एवं नियमित उपस्थिति के महत्व को बताते हुए घर पर लगातार सहयोग प्रदान

करने हेतु चर्चा करेंगे।

प्रधान अध्यापक कक्षा-1 का समय- समय पर अनुभव करते हुए अनुसमर्थन प्रदान करेंगे। परिसर में अवस्थित आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी समय-समय पर अनुश्रवण करते हुए केन्द्र में उपलब्ध विभिन्न

संसाधनों के प्रयोग हेतु कार्यकत्री को सहयोग प्रदान करेंगे।

बच्चों के लिए स्कूल तैयारी गतिविधियों के संचालन के लिए एक संयुक्त योजना तैयार करने में शिक्षक

और आगनवाड़ी कार्यकत्री को नेतृत्व प्रदान करेंगे।

आगनवाड़ी के 5 से 6 वर्ष के बच्चे व कक्षा 1 के बच्चों हेतु बाहरी खेल एवं स्वतन्त्र खेल की संयुक्त

गतिविधियों के लिए उपयुक्त स्थान एवं समय निर्धारण करने हेतु आंगनबाडी कार्यकत्री को दिशा निर्देश

प्रदान करेंगे।

शिक्षक एवं आंगनबाडी कार्यकत्री को मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करेंगे। माता-पिता से नामांकन एवं नियमित उपस्थिति के महत्व को बताते हुए घर पर लगातार सहयोग प्रदान करने हेतु चर्चा करेंगे।

प्रधान अध्यापक कक्षा-1 का समय-समय पर अनुश्रवण करते हुए अनुसमर्थन प्रदान करेंगे। परिसर में अवस्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी समय-समय पर अनुश्रवण करते हुए केन्द्र में उपलब्ध विभिन्न

संसाधनों के प्रयोग हेतु कार्यकत्री को सहयोग प्रदान करेंगे। कक्षा-1 के उन अभिभावको से लगातार संपर्क में रहेंगे, जिनके बच्चे नियमित रूप से उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे अभिभावकों की काउंसलिंग करते हुए उन बच्चों की उपस्थिति नियमित कराने का प्रयास करेंगे।

नोडल शिक्षक संकुल के कार्य एवं दायित्व नोडल शिक्षक संकुल अपने संकुल के सभी विद्यालयों के नोडल शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक के साथ ऑनलाइन अभिमुखीकरण का कार्य 5 अप्रैल 2023 के पूर्व करेंगे, साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि 12 सप्ताह के गतिविधि कलेण्डर का संचालन सभी विद्यालयों में किया जा रहा हो। > मोडल शिक्षक संकुल द्वारा कक्षा 1 के नोडल अध्यापकों के साथ प्रत्येक 15 दिवस में विद्यालय अवधि के

पश्चात् बैठक करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करने के साथ उनकी पृच्छाओं एवं जिज्ञासा का निराकरण करेंगे। उक्त बैठक ऑनलाइन मोड पर भी की जा सकती है।

प्रधान अध्यापक के माध्यम से कक्षा में बच्चों की उपस्थिति नियमित करना सुनिश्चित करेंगे। 1 प्रधान अध्यापक द्वारा अपने विद्यालय में 12 सप्ताह के गतिविधि कलेण्डर के अनुसार कक्षा में गतिविधियां संचालित की जायें यह भी सुनिश्चित करेंगे।

समय-समय पर आवश्यकता के अनुसार प्रधान अध्यापकों का उत्साहवर्धन करते हुए अच्छे कार्य करने वाले प्रधानाध्यापकों एवं नोडल शिक्षक को चिन्हित करते हुए प्रोत्साहित करेंगे। > को-लोकेटेड आंगनवाडी केंद्रों में आरंभिक साक्षरता एवं अंकीय दक्षता (Early Numeracy and Early Literacy) की संयुक्त गतिविधियों पर आंगनवाडी कार्यकत्री व प्रधान अध्यापक का क्षमता संवर्धन करेंगे।

नोडल अध्यापक के कार्य एवं दायित्व :

स्कूल रेडीनेस पर प्रशिक्षित नोडल अध्यापक द्वारा कक्षा 1 में 12 सप्ताह के गतिविधि कलेण्डर का संचालन किया जाएगा।

उक्त नोडल अध्यापक बच्चों के साथ पूरे समय कार्य करते हुए गतिविधि कलेण्डर की समस्त गतिविधियों का संचालन स्वयं करेगा।

नोडल अध्यापक को यह सुनिश्चित करना होगा कि स्कूल रेडीनेस 12 सप्ताह (8+4 ) के लिए बनाए गए

कैलंडर के अनुसार ही बच्चों को गतिविधियां करवाई जा रही हैं।

नोडल आध्यापक स्कूल रेडीनेस गतिविधि कैलेंडर में दी गई गतिविधियों के अनुसार स्थानीय सामग्री से

टी.एल.एम. बनाएंगे।

ए०आर०पी० के कार्य एवं दायित्व

ए.आर.पी. 12 सप्ताह के गतिविधि कलेण्डर के संचालन हेतु नोडल अध्यापक की क्षमता संवर्द्धन करते सहयोग प्रदान करेंगे एवं सहयोगात्मक पर्यवेक्षण (सपोर्टिव सुपर विजन) सुनिश्चित करेंगे। ए.आर.पी स्कूल रेडीनेस गतिविधि कलेण्डर के क्रियान्वयन हेतु संयुक्त गतिविधियों के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्री के क्षमता संवर्द्धन में सहयोग करेंगे।

हुए Chahak Readiness Activity 2023-24

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का सहयोग को लोकेटेड आगनबाडी केन्द्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका के

कार्य एवं दायित्व- > नोडल अव्यापक के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अभिभावक बैठक का आयोजन करगी, जिसमे

आंगनवाड़ी केंद्र के 5 से 6 वर्ष के बच्चों के अभिभावक सम्मिलित हो। > संयुक्त गतिविधियों के संचालन में कक्षा 1 के शिक्षकों को सहयोग प्रदान करेंगे।

प्रधानाध्यापक और नोडल शिक्षक के साथ नियमित संपर्क एवं समन्वय बनाए रखेंगे।

ईसीसीई दिवस पर प्रधानाध्यापक और नोडल शिक्षक को आमंत्रित करेंगे। > बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार द्वारा दिए गए गतिविधि कैलेंडर के अनुसार गतिविधि करायें। प्री स्कूल Chahak Readiness Activity 2023-24

किट में दी गयी सामग्री / संसाधनों का प्रयोग करेंगी। गतिविधियों के लिए टी.एल.एम का प्रयोग करेंगी।

नोडल टीचर के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कक्षा 1 व आगनवाडी केंद्र के 5 से 6 के लिए संयुक्त गतिविधि का आयोजन करेंगी

कृपया उपरोक्तानुसार कार्यक्रम का संचालन समयबद्ध रूप में सुनिश्चित करें। Chahak Readiness Activity 2023-24

Similar Posts