जब मैं पढ़ता था फुलवारी कक्षा 4 पाठ 3 Jab Mai Padhta Tha Class 4 Hindi Phulwari Chapter 3
जब मैं पढ़ता था फुलवारी कक्षा 4 पाठ 3 Jab Mai Padhta Tha Class 4 Hindi Phulwari Chapter 3
जब मैं पढ़ता था (Jab Main Padhta Tha)
Exercise ( अभ्यास )
1. बोध प्रश्न :
प्रश्न ( 1 ) : उत्तर लिखिए –
( क ) गाँधी जी ने ‘ सत्य हरिश्चंद्र ‘ नाटक देखकर क्या निश्चय किया ?
उत्तर – गाँधी जी ने ‘सत्य हरिश्चंद्र’ नाटक देखकर सत्यवादी बनने का निश्चय किया |
( ख ) सैर करने की आदत से गाँधी जी को क्या लाभ हुआ ?
उत्तर – सैर करने की आदत से गाँधी जी का शरीर मजबूत हो गया |
( ग ) गाँधी जी के सुन्दर लिखावट के बारे में क्या विचार थे ?
उत्तर – गांधी जी का मानना था कि अक्षर बुरे होना अपूर्ण शिक्षा की निशानी है |
( घ ) इस पाठ से गांधी जी के व्यक्तित्व के किन-किन गुणों का पता चलता है ?
उत्तर – इस पाठ से गांधी जी के निम्न गुणों का पता चलता है – सत्यप्रिय , साहसी , उदार और अनुशासन प्रिय |
2. सोच-विचार :
प्रश्न ( 2 ) : बताइए –
इन बातों के सम्बन्ध में आपके क्या विचार हैं –
( क ) सुन्दर लिखावट – सुन्दर लिखावट दूसरों को प्रभावित करती है , इससे उसके सम्मान में वृद्धि होती है |
( ख ) प्रातःकाल भ्रमण – प्रातःकाल खुली हवा में घूमने से शरीर स्वस्थ रहता है और कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है |
( ग ) खेलना और व्यायाम – खेल और व्यायाम से शरीर स्वस्थ होता है , और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है |
( घ ) सत्य बोलना – सत्य बोलने से आप पर लोगों का विश्वास बढ़ता है |
3. भाषा के रंग :
( क ) ‘धर्म’ शब्द में ‘इक’ लगाने पर धार्मिक बनता है | इसी प्रकार नीचे दिए गए शब्दों में ‘इक’ लगाकर नए शब्द बनाइए –
मास – मास + इक = मासिक
पक्ष – पक्ष + इक = पाक्षिक
वर्ष – वर्ष + इक = वार्षिक
सप्ताह – सप्ताह + इक = साप्ताहिक
( ख ) शब्दों के विलोम शब्द लिखिए –
सावधान – अ + सावधान = असावधान
पूर्ण – अ + पूर्ण = अपूर्ण
रुचि – अ + रूचि = अरुचि
न्याय – अ + न्याय = अन्याय
प्रसन्न – अ + प्रसन्न = अप्रसन्न
सभ्य – अ + सभ्य = असभ्य
( ग ) निम्नलिखित वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए –
वाक्यांश एक शब्द
(क) जो पिता का भक्त हो – पितृभक्त
(ख) जो सत्य बोलता हो – सत्यवादी
(ग) जिसे सत्य प्यारा हो – सत्यप्रिय
(घ) सत्य के लिए आग्रह – सत्याग्रह
( घ ) नीचे लिखे शब्दों को शुद्ध रूप में लिखिए –
अनुसाशन – अनुशासन
धार्मीक – धार्मिक
शाहसी – साहसी
हरीशचंद्र – हरिश्चंद्र
शुलेख – सुलेख
लभकारी – लाभकारी
( ड.) नीचे लिखे वाक्यों में उचित विराम – चिह्नों का प्रयोग कीजिए –
( मैंने पुस्तकों में पढ़ा था कि खुली हवा में घूमना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है यह बात मुझे अच्छी लगी और तभी से मैंने सैर करने की आदत डाल ली है )
मैंने पुस्तकों में पढ़ा था कि खुली हवा में घूमना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है | यह बात मुझे अच्छी लगी और तभी से मैंने सैर करने की आदत डाल ली है |
( च ) प्रातःकाल व्यायाम करना चाहिए |
( इस वाक्य में प्रातःकाल और व्यायाम शब्दों का एक साथ प्रयोग हुआ है | ऐसे दो वाक्य और बनाइए जिनमें इन दोनों शब्दों का एक साथ प्रयोग हो | )
- हमारे पिताजी आज प्रातःकाल मुझे व्यायाम शाला ले गए |
- प्रातःकाल , व्यायाम करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है |
4 , 5 , 6 , 7 स्वयं करें :
jab mai padhta tha class 4 prashn uttar || jab mai padhta tha lesson plan