हम सभी ने अपनी कक्षा में Solar System के बारे में पढ़ाई किया होगा और हमारी टीचर्स में Solar system drawing भी कराई होगी और कई बार शिक्षक बच्चों को सोलर सिस्टम ड्राइंग होमवर्क में बनाने के लिए देते हैं, तो आइए आज हम यूनिक दिलचस्प सोलर सिस्टम ड्रॉइंग बनाना सीखते हैं।

Solar system in hindi
Solar System Drawing

क्या है सोलर सिस्टम SOLAR SYSTEM IN HINDI

ब्रह्मांड में अनेकों गैलेक्सी है और उन गैलैक्सीस में अनेकों तारे हैं हम जिस गैलेक्सी में रहते हैं उसका नाम है आकाश गंगा और हमारी गैलेक्सी में एक तारा है जिसे सूर्य कहते हैं इसी सूर्य के चारों ओर कई ग्रह चक्कर लगाते हैं जिनमें से एक हमारी पृथ्वी भी है ग्रह उपग्रह शुद्र ग्रह व अन्य पिंड मिलकर सौरमंडल बनाते हैं सूर्य हमारे सौरमंडल का मुखिया है। हमारे सौरमंडल में आठ ग्रह हैं। सूर्य से दूरी के अनुसार, वे हैं: बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस तथा नेप्च्यून ।

SOLAR SYSTEM DRAWING | सोलर सिस्टम ड्राइंग

मिट्टी के बने सोलर सिस्टम मॉडल SOLAR SYSTEM DRAWING

अगर आप सोलर सिस्टम का मॉडल बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा तरीका यह भी है कि आप अपने घर के आस-पास पाई जाने वाली मिट्टी से सोलर सिस्टम के मॉडल को बना सकते हैं उसके बाद उस मॉडल को सुखाकर ग्राहक के रंग के अनुसार उनको रंग सकते हैं ऐसे बने हुए मॉडल बहुत ही यूनीक लगते हैं और इनसे आपकी समझ मैं बहुत ज्यादा विकास होता है अगर आप ऐसे मॉडल बनाकर अपने क्लास में ले जाते हैं तो टीचर आपको फुल मार्क्स दे सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने घर के आस-पास पाई जाने वाली मिट्टी को ले ले और उसे महीन पीस लें।
  • उसके बाद मिट्टी में उचित मात्रा में पानी मिलाकर उसे अच्छी तरीके से सान ले जिससे गोल गोल आकृति की विभिन्न आकार की गोलियां बन सके ।
  • सौरमंडल के ग्रहों के आकार के हिसाब से अब आप गोलियों को बना ले जैसे सूर्य के लिए सबसे बड़ी गोली होगी और विभिन्न ग्रहों के लिए उनके आकार के अनुसार गोलियां बना लें ।
  • मिट्टी की बनी हुई गोलियों को धूप में सुखा लें ।
  • अब आपको सौरमंडल के मॉडल दिख रहे होंगे अब इन्हें यूनिक और रोमांचक बनाने के लिए ग्रहों के रंग के हिसाब से उन्हें कलर कर ले।
  • तो लीजिए आपका सोलर सिस्टम ड्राइंग मॉडल तैयार हो चुका है जिसे आप थर्माकोल के बनी संरचना पर क्रमानुसार लगा ले और आप अपने शिक्षक को अपना मॉडल दिखा कर अधिक से अधिक नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

चार्ट पेपर पर बने Solar system Drawing

आप एक बड़ा सा चार्ट लेकर भी सोलर सिस्टम ड्राइंग बना सकते हैं इसके लिए आपको एक चार्ट चाहिए एक स्केल चाहिए पेंसिल इरेज़र और कुछ कलर चाहिए।

स्टेप बाय स्टेप आप सबसे पहले एक बड़ा गोला बनाई है जो कि सूर्य होगा और उसके चारों ओर 8 दीर्घ वृत्ताकार आकृति बनाते जाइए

इन्हीं आकृतियों पर क्रमानुसार शाहिद आकार के हिसाब से ग्रहों को बना दीजिए।

इसके पश्चात उन्हें ग्रहों के रंग के अनुसार रंग दी जी और आपका चार्ट पर बना हुआ सोलर सिस्टम ड्राइंग मॉडल तैयार हो जाएगा।

आज के हमारे टॉपिक में हमने सीखा ड्रॉइंग इमेज ऑफ सोलर सिस्टम Drawing Images Of Solar System
How to Draw Solar system सोलर सिस्टम ड्रॉइंग

Similar Posts