Rashtriya Ekta Diwas | Sardar Vallabhbhai Patel in hindi

आधिकारिक नामराष्ट्रीय एकता दिवस
प्रकारराष्ट्रीय
उद्देश्यसरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाते हुए
तिथि31 अक्टूबर
आवृत्तिवार्षिक
Rashtriya Ekta Diwas | Sardar Vallabhbhai Patel in hindi
Sardar Vallabhbhai Patel in hindi
नामसरदार वल्लभभाई पटेल
पुरा नामवल्लभभाई झावेरभाई पटेल
अन्य नामलौह पुरुष
जन्म तिथि31 अक्टूबर 1875
जन्म स्थाननाडियाड
मृत्यु तिथि15 दिसंबर 1950
मृत्यु स्थानमुम्बई, (भारत)
आयु (मृत्यु के समय)75 वर्ष
मृत्यु का कारणदिल का दौरा
पिताझवेरभाई पटेल
मातालदबा
पत्नीझावेरबेन पटेल
बच्चेमणिबेन पटेल, दयाभाई पटेल
राष्ट्रीयताभारतीय
पुरस्कारभारत रत्न 1991, (मरणोपरांत)

Rashtriya Ekta Diwas | Sardar Vallabhbhai Patel in hindi

1. सरदार वल्लभभाई पटेल एक महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत के एक महान राजनीतिज्ञ थे।

2. सरदार वल्लभभाई पटेल को भारत के लौह पुरुष के रूप में जाना जाता है।

3. उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात भारत में हुआ था।

4. सरदार वल्लभभाई पटेल’ का पूरा नाम सरदार वल्लभभाई झवेरभाई पटेल था।

5. उनके पिता का नाम झवेरभाई पटेल और उनकी माता का नाम लाडबा देवी था।

6. वह एक सफल वकील भी थे।

7. सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के पहले गृह मंत्री थे और पहले उप प्रधानमंत्री भी थे।

8. स्वतंत्रता के बाद भारत को एकजुट करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

9. सरदार वल्लभभाई पटेल का 15 दिसंबर 1950 को 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

10. सरदार वल्लभभाई पटेल की एक विशाल स्मारक (मूर्ति) है जिसका नाम है स्टैच्यू ऑफ यूनिटी।

Sardar Vallabhbhai Patel in hindi
Rashtriya Ekta Diwas

समस्त विद्यालयों में धूमधाम से मनाई जाने वाले कार्यक्रम

कृपया लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय एकता दिवस के मनाया जाना है।
1- इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के फोटो पर समस्त कार्यालयों एवं विद्यालयों में माल्यार्पण किया जाना है।
2- विद्यालयों में प्रातः प्रभात फेरी निकाली जाए।
3- स्थानीय स्तर पर विद्यालय के आसपास सुविधानुसार एकता दौड़( Unity Run )का आयोजन किया जाए है।
4-विद्यालयों में छात्रों से राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता पर स्लोगन लेखन का कार्य कराया जाए।
5-विद्यालयों में सरदार पटेल के योगदान पर भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए।
6-सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जाए ।
7-सरदार वल्लभ भाई पटेल की “राष्ट्रीय एकता में भूमिका एवं योगदान” विषय पर शिक्षकों द्वारा छात्रों को जानकारी दी जाए ।
8-सरदार पटेल के योगदान एवं जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन विद्यालय में किया जाए।
9- समस्त बच्चों को प्रेषित” राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ” दिलाई जाए।


Similar Posts