राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा UP NMMS SCHOLARSHIP EXAM 2024 की परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 23.08.2023 से प्रारंभ है।ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18.09.2023 निर्धारित की गई है।ऑनलाइन आवेदन करने तथा परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी www.entdata.co.in वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा तिथि की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से भी बाद में दी जाएगी।
Rashtriya aay yogyata pariksha
NMMS Uttar Pradesh 2024
बधाई हो आ गया NMMS RESULT 2023 | NMMS एन एम एम एस परीक्षा का रिजल्ट
NMMS EXAM LAST DATE
Online Application Starts From | 23 August 2023 |
Nmms Exam Last date | 18 September 2023 |
Date of Examination | 05 November 2023 |
Nmms result 2024 link | – |
NMMS scholarship 2023 apply online last date
Nmms Exam Last date to apply 18 September 2023
Rashtriya aay evam yogyata pariksha
Entdata co in
entdata co in अधिकारिक वेबसाइट है जिसके माध्यम से NMMS 2023-24 का फॉर्म भरा जा सकता है।NMMS परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए SARKARI SCHOOLS के साथ बने रहें। हम एक्सपर्ट अधयापकों के साथ आपको सफलता प्राप्त करने के लिए हर सम्भव मदद करेंगे।
UP NMMS SCHOLARSHIP EXAM 2024 | राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा 2024
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा nmms scholarship exam uttar pradesh 2024 हेतु भारत सरकार मेरिट के आधार पर चयनित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में ₹1000 प्रति माह की दर से ₹12000 वार्षिक छात्रवृत्ति प्रस्तावित है,जो भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत होगी।परीक्षा में सफल होने के पश्चात भारत सरकार ,शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग नई दिल्ली द्वारा निर्धारित शर्तों के अधीन कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत चयनित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देय हैं। शैक्षिक सत्र के व्यवधान होने पर या छात्रवृत्ति देय नहीं होगी।
NMMS SCHOLARSHIP EXAM 2024 | राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा | Best Study Material For NMMS
UP NMMS SCHOLARSHIP EXAM 2024 | राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा
NMMS SCHOLARSHIP के लिए पात्रता Eligibility
● ऐसे छात्र-छात्राएं जो सत्र 2023-24 में राजकीय/अशासकीय/सहायता प्राप्त/स्थानीय निकाय के विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत हों।
● ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके अभिभावक की वार्षिक आय सभी स्रोतों से (₹350000) तीन लाख पचास हज़ार रुपए मात्र से अधिक ना हो।
●जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय एवं प्राइवेट विद्यालय(Private Schools) में अध्ययनरत छात्र/छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकते हैं।
●राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
● इस परीक्षा में ऐसे छात्र/छात्राएं अर्ह होंगे जो कक्षा 8 में अध्ययनरत हों तथा उसने कक्षा 7 में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 5% की छूट है।
अभिभावक की वार्षिक आय 3.5 लाख से कम हो इसका प्रमाणपत्र हो।
● यदि आरक्षित वर्ग का है तो जाति प्रमाणपत्र हो।
NMMS Exam Pattern
● सामान्य मानसिक योग्यता परीक्षण के 90 प्रश्न होंगे समय 90 मिनट का होगा।
● शैक्षिक अभिरुचि परीक्षण के 90 प्रश्न होंगे समय 90 मिनट होगा ।
● शैक्षिक अभिरुचि परीक्षण के अंतर्गत 35 प्रश्न विज्ञान से 35 प्रश्न सामाजिक विज्ञान से तथा 20 प्रश्न गणित के होंगे।
●परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
● परीक्षा में अनु0जाति एवं अनु0जनजाति वर्ग के बच्चों को 35 प्रतिशत तथा अन्य वर्ग के बच्चों को 40 प्रतिशत अर्हता अंक होंगे।
क्लिक करें ●●◆ राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा pdf 2024-25
Online Application Starts From | 23 August 2023 |
Last date | 18 September 2023 |
Date of Examination | 05 November 2023 |
UP NMMS SCHOLARSHIP EXAM 2024 | राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा 2024
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना, परीक्षा 2023-24
–: ऑनलाइन आवेदन UP उत्तर प्रदेश :–
Step 1. | REGISTRATION |
Step 2. | DOWLOAD School Certificate |
Step 3. Upload Documents:(सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य) |
Step 4. Upload Documents:(आरक्षण संबंधित प्रमाण पत्र) |
: Step 5: FINAL PRINTOUT : |
Search Registration no. |
Check your form status |
Correction |
-फॉर्म कैसे भरें- CLICK HERE
NMMS Admit Card Download 2024
आवश्यक प्रपत्र-
1- स्कूल का प्रमाणपत्र
2- यदि अनु0जाति/जनजाति से हैं तो प्रमाणपत्र
3- आय प्रमाणपत्र
4- यदि विकलांग है तो प्रमाणपत्र
5- यदि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित है तो प्रमाणपत्र
चयन के उपरान्त क्या करें
इस परीक्षा में चयनोपरान्त कक्षा 9 में अध्ययनरत फ्रेश एवं कक्षा 10, 11 एवं 12 में अध्ययनरत नवीनीकरण हेतु अर्ह लाभार्थियों को छात्रवृत्ति क्लेम करने हेतु www.scholarship.gov.in (नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल) पर अपना डाटा स्वयं अपलोड करना होगा। पोर्टल (एन.एस.पी.) निर्धारित तिथि तक के लिए खुलता है, उस दौरान पोर्टल पर अभ्यर्थी द्वारा डाटा अपलोड न किए जाने पर अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा तथा भविष्य में छात्रवृत्ति हेतु कोई क्लेम/आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। तदुपरांत क्रमशः सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अपलोड किए गए डाटा को ऑनलाइन सत्यापित करेंगे। परीक्षा में चयनोपरान्त उन्हीं छात्र-छात्राओं को कक्षा 9 से 12 तक की छात्रवृत्ति देय होती है –
(l) जो कक्षा 9 से 12 तक राजकीय/स्थानीय निकाय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त (केन्द्रीय विद्यालय , जवाहर नवोदय, सैनिक तथा आवासीय विद्यालयों को छोड़कर) विद्यालयों में निरंतर संस्थागत रूप में अध्ययनरत हो।
(II) छात्र–छात्राओं को कक्षा 8 की परीक्षा में न्यूनतम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र–छात्राओं के लिए 5 प्रतिशत की छूट) तथा छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए कक्षा 9 व 11 की परीक्षा उत्तीर्ण एवं कक्षा 10 की परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए 5 प्रतिशत की छूट) अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
(lll) प्रत्येक वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात छात्रवृत्ति के नवीनीकरण हेतु एन.एस.पी. पोर्टल पर डाटा अपलोड एवं सत्यापित करने की प्रक्रिया पूर्ण की गई होगी।
(lV)जो इस छात्रवृत्ति के अतिरिक्त अन्य किसी छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले रहे होंगे (केंद्र सरकार द्वारा प्रयोजित की जाने वाली छात्रवृत्ति योजना के प्रावधानों के अनुसार कोई भी लाभार्थी एक ही छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत छात्रवृत्ति की धनराशि प्राप्त कर सकता है, दो योजनाओं में नहीं।)
4. सभी सफल फ्रेश एवं नवीनीकरण हेतु अर्ह परीक्षार्थियों को अपने खाते को अपने आधार से सम्बद्ध करना अनिवार्य है।
Important Links NMMS
Admit Card | Download NMMS Scholarship Admit Card |
Previous Year Question Paper | NMMS Exam Previous Year Question Paper |
NMMS Exam Seats | NMMS Exam Seats |
Notification 2024-25 UP | NMMS Exam Brochure/ Notification |
National Official Website | https://scholarships.gov.in/ |
UP SCERT portal | www.scert-up.in |
UP NMMS 2024-25 Application Guidelines | Click Here |
National Scholarship Portal | scholarships.gov.in |
NMMS 2024 Scholarship Application | UP NMMS Result |
NMMS full form in hindi
The Centrally Sponsored Scheme “National Means-cum-Merit Scholarship Scheme (NMMSS)” was launched in May, 2008. It is implemented by the Department of School Education & Literacy under the Ministry of Human Resource Development.
राष्ट्रीय मीन्स-कम -छात्रवृति (NMMS) क्या है यह एक छात्रवृति परीक्षा होती है। इस छात्रवृति योजना को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा साल 2008 में शुरू किया गया था।
NMMS का रिजल्ट कब आएगा 2024-25
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2023-24 की परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 23 अगस्त 2023 से प्रारंभ है। से प्रारंभ है।ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 सितम्बर 2023 पुनः निर्धारित की गई है।ऑनलाइन आवेदन करने तथा परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.entdata.co.in पर उपलब्ध है। परीक्षा तिथि की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से बाद में दी जाएगी।
NMMS scholarship 2024 apply online last date
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 सितम्बर 2023 पुनः निर्धारित की गई है।
what is the pass mark of nmms exam
The qualifying marks to pass the NMMS examination is 40% in each MAT and SAT examination.
पेपर कब है
Nmms exam 6 नवंबर 2022 को सभी जनपदों में होगी
पेपर का तिथि क्या है
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा 6 नवंबर 2022 को सभी जनपदों में होगी।