विद्यालय अभिलेख पंजिका | 13 अभिलेख पंजिका | Primary School Register

शासनादेश संख्या 867/68-5-2020 दिनाँक 14 अगस्त 2021 के माध्यम से टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर विद्यालय स्तर पर 13 पंजिकाओं को व्यवहृत एवं अद्यतन किया जाना है।
विद्यालय स्तर पर रखी जाने वाली पंजिकाओं का विवरण निम्नवत है-

  1. शिक्षक डायरी
  2. कार्मिक उपस्थिति पंजिका
  3. प्रवेश पंजिका
  4. विद्यार्थी उपस्थिति पंजिका
  5. MDM पंजिका
  6. निःशुल्क सामग्री वितरण पंजिका
  7. स्टॉक पंजिका
  8. आय-व्यय एवं चेक इश्यू पंजिका
  9. बैठक पंजिका
  10. निरीक्षण पंजिका
  11. पत्र व्यवहार पंजिका
  12. बाल गणना पंजिका
  13. पुस्तकालय एवं खेलकूद पंजिका उक्त पँजिकाये नवीन शैक्षिक वर्ष 2021-22 से प्रयोग में लायी जायेंगी।

अभिलेख पंजिकाओं का प्रारूप

शिक्षक डायरी

शिक्षक डायरी में कक्षावार विषयवार प्रभावी कक्षा शिक्षण हेतु कार्य योजना का विवरण अंकित किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षक डायरी में विषयवार आपेक्षित लर्निंग आउटकम प्राप्त न करने वाले बच्चों को चिन्हित कर ध्यानाकर्षण मॉड्यूल की तकनीकियों का प्रयोग कर उचित कार्य योजना को अंकित किया जाएगा।

Download शिक्षक डायरी प्रारूप pdf

कार्मिक उपस्थिति पंजिका

कार्मिक उपस्थिति पंजिका

विद्यालय में कार्यरत सभी अध्यापक , प्रधानाध्यापक , सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र ,अनुदेशक , रसोइया, अनुचर की उपस्थिति हेतु अब अलग अलग उपस्थिति पंजिका नही बनेगी। बल्कि विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ के लिए अब एक ही समेकित स्टाफ उपस्थिति पंजिका का प्रयोग किया जाएगा।

कार्मिक उपस्थिति पंजिका प्रारूप pdf

प्रवेश पंजिका

प्रवेश पंजिका

प्रवेश पंजिका में विद्यालय में नामांकित सभी छात्र छात्राओं का संपूर्ण विवरण रहेगा एवं अंतिम कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात अन्य विद्यालय में प्रवेश हेतु स्थानांतरण प्रमाण पत्र निर्गत करने का विवरण भी इसी पंजिका में अंकित किया जाएगा।

Download प्रवेश पंजिका प्रारूप pdf

विद्यार्थी उपस्थिति पंजिका

विद्यार्थी उपस्थिति पंजिका

इस पंजिका में विद्यालय में नामांकित सभी छात्र छात्राओं की कक्षा वार उपस्थिति प्रतिदिन अंकित की जाएगी।

Download विद्यार्थी उपस्थिति पंजिका प्रारूप pdf

MDM पंजिका

इस पंजिका में एमडीएम योजना के अंतर्गत प्रतिदिन लाभार्थी संख्या मेनू प्रयुक्त खाद्यान्न एवं व्यय आदि का विवरण अंकित किया जाएगा।

Download MDM पंजिका प्रारूप pdf

निःशुल्क सामग्री वितरण पंजिका

निःशुल्क सामग्री वितरण पंजिका

इस समेकित पंजिका में विद्यालय में बच्चों को निशुल्क दी जाने वाली समस्त सामग्री जैसे पाठ्यपुस्तक, यूनिफार्म ,जूता – मोजा एवं स्वेटर आदि के वितरण का विवरण अंकित किया जाएगा।

Download निःशुल्क सामग्री वितरण पंजिका प्रारूप pdf

स्टॉक पंजिका

स्टॉक पंजिका

इस पंजिका में विद्यालय की संपूर्ण परिसंपत्तियों , वस्तुओं एवं पत्रिकाओं का विवरण अंकित किया जाएगा।

Download स्टॉक पंजिका प्रारूप pdf

आय-व्यय एवं चेक इश्यू पंजिका

आय व्यय एवं चेक इशू पंजिका

इस पंजिका में विद्यालय में विभिन्न स्रोतों से प्राप्त आय एवं होने वाले व्यय का विवरण अंकित किया जाएगा।

Download आय-व्यय एवं चेक इश्यू पंजिका प्रारूप pdf

बैठक पंजिका

बैठक पंजिका

इस समय के पंजिका में विद्यालय प्रबंध समिति बैठक, अध्यापक अभिभावक बैठक, मां समूह बैठक, मीना मंच गठन , बाल संसद गठन और रसोईया चयन आदि की कार्यवाही का विवरण अंकित किया जाएगा

Download बैठक पंजिका प्रारूप pdf

निरीक्षण पंजिका

निरीक्षण पंजिका

इस पंजिका में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विद्यालय का निरीक्षण करने के उपरांत उनके द्वारा दी गयी विद्यालय संबंधित टिप्पणियां अंकित की जाएंगी।

Download निरीक्षण पंजिका प्रारूप pdf

पत्र व्यवहार पंजिका

पत्र व्यवहार पंजिका

पत्र व्यवहार पंजिका में विद्यालय से संबंधित निर्गत तथा आगम पत्रों का विवरण अंकित किया जाएगा साथ ही शिक्षकों के स्थानांतरण , पदोन्नति एवं सेवानिवृत्ति आदि का विवरण भी अंकित किया जाएगा।

Download पत्र व्यवहार पंजिका प्रारूप pdf

बाल गणना पंजिका

बाल गणना पंजिका

इस पंजिका में 3 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों का विवरण अंकित किया जाएगा।

Download बाल गणना पंजिका प्रारूप pdf

पुस्तकालय एवं खेलकूद पंजिका

पुस्तकालय एवं खेलकूद पंजिका

इस पंजिका में पुस्तकालय एवं खेलकूद सामग्री के क्रय हेतु प्राप्त धनराशि का विवरण अंकित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पुस्तकों की संख्या, वितरण , प्रकाशन आदि का विवरण एवं स्पोर्ट के अंतर्गत खेलकूद सामग्री का विवरण भी अंकित किया जाएगा।

Download पुस्तकालय एवं खेलकूद पंजिका प्रारूप pdf


Similar Posts