विद्याज्ञान Vidya Gyan Pariksha | विद्या ज्ञान परीक्षा छात्रवृत्ति परियोजना का उददेश्य है कि उत्कृष्ट शिक्षा के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मध्य शिक्षा के स्तर में मौजूद खाई को पाटकर ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों को सुरक्षित एवं सुविधाजनक वातावरण में विश्वस्तरीय एवं उत्कृष्ट आवासीय शिक्षा नितान्त निःशुल्क प्रदान की जाए। विद्याज्ञान स्कूल मेधावी ग्रामीण विद्यार्थियों की प्रतिभा को तलाश कर उनको तराशने एवं सँवारने और उनके सपने सच करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। विद्याज्ञान में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की विश्वस्तरीय एवं उत्कृष्ट आवासीय शिक्षा नितान्त निःशुल्क प्रदान की जाती है जिसमें शिक्षा, छात्रावास, भोजन, यूनीफॉर्म, पुस्तकें, कम्प्यूटर शिक्षा, खेल-कूद, संगीत शिक्षा, नेतृत्व विकास आदि की निःशुल्क सुविधा सम्मलित हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के साथ सामाजिक भागीदारी कार्यक्रम में शिव नाडर फाउंडेशन ने 2009 में विद्याज्ञान परियोजना का शुभारम्भ किया है। सीतापुर एवं बुलन्दशहर जिलों में दो विद्याज्ञान स्कूलों की स्थापना की गई है जिनमें वर्तमान में 2000 से भी अधिक बालिकायें एवं बालक अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। विद्याज्ञान स्कूल मेधावी ग्रामीण विद्यार्थियों की प्रतिभा को तलाश कर उनको तराशने एवं सँवारने और उनके सपने सच करने का एक सुनहरा अवसर है।
विद्याज्ञान स्कूल में प्रवेश हेतु चयन प्रक्रिया
कक्षा | 31 मार्च 2023 को आयु | शैक्षिक पात्रता |
---|
कक्षा 6
बालक हेतु न्यूनतम 10 वर्ष एवं अधिकतम 11 वर्ष
बालिका हेतु न्यूनतम 10 वर्ष एवं अधिकतम 12 वर्ष
ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित राजकीय/सहायता /मान्यता प्राप्त निजी प्राथमिक विद्यालय से कक्षा 3 एवं 4 उत्तीर्ण कर कक्षा 5 में अध्ययनरत विद्यार्थी
कक्षा 6
बालक हेतु न्यूनतम 11 वर्ष एवं अधिकतम 12 वर्ष
बालिका हेतु न्यूनतम 11 वर्ष एवं अधिकतम 13 वर्ष
राजकीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त निजी प्राथमिक विद्यालय से कक्षा 3, 4 एवं कक्षा 5 उत्तीर्ण कर कक्षा 6 में अध्ययनरत विद्यार्थी