यूपी एससीईआरटी की पुस्तक पर्यावरण कक्षा 4 ‘कैसे बने घर CLASS 4 PARYAVARAN CHAPTER 3’ अध्याय 3 छात्रों को एक शैक्षिक संसाधन प्रदान करती है जो उन्हें इस विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान करती है। इस अध्याय में, छात्रों को उन चीजों के बारे में बताया जाता है जो घर के निर्माण में उपयोग होते हैं, जैसे कि मिट्टी, पत्थर, लकड़ी, सीमेंट, लोहे आदि। छात्र घर के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों, जैसे कि कुल्हाड़ी, छलनी, मोटाई आदि के बारे में भी जान सकते हैं।

इस अध्याय में, छात्रों को घर के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न पदार्थों और उपकरणों के बारे में जानकारी मिलती है। छात्र अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो उनके निर्माण कला को समझने में मदद करेगी और उनके घर के निर्माण प्रक्रिया में सक्षम बनाएगी।

up board class 4 paryavaran chapter 3 कैसे बने घर CLASS 4 PARYAVARAN CHAPTER 3 Kaise Bane Ghar कक्षा 4 पर्यावरण पाठ 3 प्रश्न उत्तर

कैसे बने घर (Kaise Bane Ghar)

Exercise ( अभ्यास )

प्रश्न (1) : सही कथन पर ( ✓ ) का और गलत पर ( ✗ ) का निशान लगाइए –

(क) घर हमें आंधी , तूफ़ान और वर्षा से सुरक्षा प्रदान करता है । ( ✓ )

(ख) कच्चे घर की दीवारें ईंट और सीमेंट की बनी होती हैं । ( ✗ )

(ग) घरेलू कूड़ा खुले में ना फेंककर कूड़ेदान में डालना चाहिए । ( ✓ )

(घ) पॉलिथीन का उपयोग हमारे पर्यावरण के लिए लाभदायक है । ( ✗ )

(ड.) मिटटी में गल जाने वाला कचरा पौधों को पोषण देता है । ( ✓ )

प्रश्न (2) : आवास का क्या अर्थ है ?

उत्तर- वह स्थान जहां हम निवास करते हैं , आवास ( घर ) कहलाता है । आवास हमें गर्मी, सर्दी, वर्षा आदि से सुरक्षा प्रदान करता है ।

प्रश्न (3) : पक्का घर बनाने में किन सामग्रियों का प्रयोग होता है ?

उत्तर- पक्का घर बनाने के लिए पक्की ईंटें , सीमेंट , बालू , लोहे की सरिया आदि प्रयोग में लाये जाते हैं ।

प्रश्न (4) : अपशिष्ट पदार्थ किसे कहते हैं ?

उत्तर- हमारे दैनिक जीवन के विभिन्न कार्यों के दौरान कई अनुपयोगी सामग्री बचती है , जिन्हें कचरा या अपशिष्ट पदार्थ कहते हैं।

प्रश्न (5) : घर को साफ़-सुथरा रखना क्यों जरूरी है ?

उत्तर- घर को साफ़-सुथरा रखने से हानिकारक कीड़े नहीं पनपते है और दुर्गन्ध भी नहीं पैदा होती है | क्योंकि गन्दगी पर मक्खियाँ बैठती हैं और उड़कर खाने वाली चीजों पर भी बैठती हैं , इसके कारण अनेक बीमारियाँ फैलती हैं ।

प्रश्न (6) : घर में दो तरह का कूड़ादान क्यों रखना चाहिए ?

उत्तर- कुछ कचरे सड़कर मिटटी में मिल जाते है जबकि कुछ कचरे वर्षों तक मिटटी में दबे होने के बावजूद भी नहीं सड़ते।इसलिए घर में दो तरह के कूड़ादान रखना चाहिए। एक में मिटटी में सड़ने वाले कचरे जैसे- फलों एवं सब्जियों के छिलके , दूसरे में मिट्टी में न सड़ने वाले कचरे जैसे- प्लास्टिक , काँच, पालिथीन आदि।

प्रश्न (7) : कचरा प्रबंधन के सम्बन्ध में 4R का क्या अर्थ है ?

उत्तर – Reduce ( कम करना ) = अपनी आवश्यकता के अनुरूप ही सामान खरीदें ।

Refuse ( मना करना ) = प्लास्टिक से बने सामानों एवं पॉलीथिन बैग के उपयोग से बचें ।

Reuse ( पुनः प्रयोग ) = बहुत सी वस्तुओं को अपनी समझदारी से पुनः उपयोग में ला सकते हैं ।जैसे पुरानी बाल्टियों को गमले के रूप में प्रयोग।

Recycle ( पुनः चक्रित करना ) = ऐसी वस्तुएं जो पुनः चक्रित हो सकती हैं , उसे कबाड़ी वाले को दे सकते हैं।

up board class 4 paryavaran chapter 3 कैसे बने घर CLASS 4 PARYAVARAN CHAPTER 3 Kaise Bane Ghar कक्षा 4 पर्यावरण पाठ 3 प्रश्न उत्तर

Similar Posts