Reading Campaign
परिषदीय स्कूलों, संविलियन व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए 1 नवंबर से 45 दिन का Reading Campaign अभियान चलेगा। इस अभियान में बाल वाटिका से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से हर हफ्ते जिलों को इंफोग्राफिक्स, अभिभावक कैलेंडर व अन्य सामग्री भेजी जाएगी।
Reading Campaign समय सारिणी
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि विभिन्न शोध से पता चला है कि कई बच्चे साधारण वाक्यों को नहीं पढ़ पाते हैं। उनमें पढ़ने की आदत डालने के लिए 45 दिवसीय ‘रीडिंग कैंपेन’ शुरू किया जा रहा है। इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए बालवाटिका से कक्षा-8 तक के विद्यार्थियों के लिए प्रति सप्ताह निर्धारित गतिविधियां कराई जाएंगी। अभियान में जिला, ब्लॉक व पंचायत स्तर पर कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं से भी अपेक्षित सहयोग लिया जाएगा। प्रेरणा साथी से इस अभियान में बच्चों को घर पर ही पठन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए सहयोग लेने को कहा गया है।