PM SHRI SCHOOL IN HINDI हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पुराने स्कूलों को एक नया स्वरूप देने एवं बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ने के लिए एक नई योजना को शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना का नाम PM SHRI Yojana है। जिसे शुरू करने की घोषणा प्रधानमंत्री जी ने 5 सितंबर 2022 सोमवार के दिन टीचर्स डे के अवसर पर ट्वीट के माध्यम से की है। इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि “आज शिक्षक दिवस पर मुझे एक नई पहल की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। Prime Minister School for Rising India (PM-SHRI) योजना के तहत पूरे भारत में 14500 स्कूलों का विकास और उन्नयन किया जाएगा। यह सभी मॉडल स्कूल बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की पूरी भावना समाहित होगी।
PM SHRI SCHOOL IN HINDI | PM Shri Yojana 2023 | pm shri school how to apply | pm shri yojana portal | पीएम श्री योजना
PM SHRI Yojana 2023- पीएम श्री योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम श्री योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से पूरे भारत में 14500 पुराने स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से अपग्रेड किए गए स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका लाया जाएगा। इसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास,खेल और आधुनिक अवसंरचना पर विशेष ध्यान जोर दिया जाएगा।जिसमें हर छात्र का स्वागत और देखभाल महसूस होती है, जहां एक सुरक्षित और उत्तेजक सीखने का माहौल मौजूद है, जहां एक विस्तृत सीखने के अनुभवों की एक श्रृंखला की पेशकश की जाती है, और जहां अच्छे भौतिक बुनियादी ढांचे और सीखने के अनुकूल उपयुक्त संसाधन सभी छात्रों के लिए उपलब्ध हैं। यह छात्रों का इस तरह से पोषण करेगा कि वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा परिकल्पित एक समान, समावेशी और बहुल समाज के निर्माण के लिए व्यस्त, उत्पादक और योगदान देने वाले नागरिक बनें। 20 लाख से अधिक छात्रों के योजना के प्रत्यक्ष लाभार्थी होने की उम्मीद है। यह योजना स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता के विभिन्न आयामों की समझ को बढ़ावा देगी और नीति, अभ्यास और कार्यान्वयन को सूचित करेगी। इन स्कूलों से सीखने को देश के अन्य स्कूलों तक बढ़ाया जाएगा। इस योजना को 5 वर्ष की अवधि में 01.05.2019 से लागू करने का प्रस्ताव है। 2022-23 से 2026-27। कुछ जानकारी के मुताबिक देश के हर ब्लॉक में कम से कम एक पीएम श्री स्कूल की स्थापना की जाएगी और इस योजना के साथ देश के प्रत्येक जिलों के एक माध्यमिक एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को भी जोड़ा जाएगा।
PM SHRI SCHOOL IN HINDI | PM Shri Yojana 2023 | pm shri school how to apply | pm shri yojana portal | पीएम श्री योजना
PM SHRI Scheme Key Features
योजना का नाम | पीएम श्री योजना |
घोषित की गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
घोषित दिनांक | 5 सितंबर 2022 टीचर्स डे पर |
उद्देश्य | भारत के पुराने स्कूलों को अपग्रेड करना |
कितने स्कूल अपग्रेड किए जाएंगे | 14,500 स्कूल |
साल | 2022 |
योजना का प्रकार | केंद्र सरकारी योजना |
USER MANUAL यूजर मैन्युअल pdf | Click Here |
Sample Challange Form .pdf | Click Here |
GRAM PANCHAYAT WILLINGNESS LETTER | CLICK HERE |
SCHOOLS HT/PRINCIPAL WILLINGNESS LETTER | CLICK HERE |
पीएम श्री योजना के तहत 14,500 स्कूलों का होगा अपग्रेडेशन
इस योजना के माध्यम से भारत के लगभग 14500 पुराने स्कूलों का अपग्रेडेशन होगा। इन पुराने स्कूलों को अपग्रेड करते समय आधुनिक सुंदर ढांचे, स्मार्ट कक्षाओं, खेल सहित अन्य आधुनिक बुनियादी सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जाएगा। यह सभी स्कूल केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर स्थापित किए जाएंगे जो देश के सभी राज्यों में स्थापित होंगे। PM SHRI Yojana के तहत 14500 स्कूलों को अपग्रेड करने में आने वाले खर्च को केंद्र सरकार वहन करेगी और राज्य सरकार को इस योजना पर अमल करने एवं निगरानी करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इस योजना के तहत अपग्रेड किए गए स्कूल के माध्यम से सामान्य लोगों के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा। जिससे उनका भविष्य निखरेगा और वह भी शिक्षित होकर भारत के विकास में अपनी भागीदारी निभा सकेंगे।
PM SHRI Yojana का उद्देश्य
पीएम श्री योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के 14,500 पुराने स्कूलों का अपग्रेडेशन करना है। ताकि इन स्कूलों को नया स्वरूप देकर बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जा सके। पीएम श्री योजना के तहत अपग्रेड किए गए पीएम श्री स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी घटकों की झलक दिखाई देगी और यह अनुकरणीय स्कूलों की तरह काम करेंगे। इसके अलावा अन्य स्कूलों का मार्गदर्शन भी करेंगे। पीएमओ ने कहा है “इन स्कूलों का उद्देश्य सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, अध्ययन और संज्ञानात्मक विकास होगा बल्कि 21वी सदी के कौशल की जरूरतों के अनुरूप समग्र और पूर्ण विकसित नागरिकों का निर्माण करना भी है।” PM SHRI Yojana के माध्यम से अब गरीब बच्चे भी स्मार्ट स्कूलों से जुड़ें सकेंगे जिससे भारत के शिक्षा क्षेत्र को एक अलग पहचान मिलेगी।
PM SHRI School में क्या-क्या खास होगा
- PM SHRI Yojana के तहत अपडेट किए गए पीएम श्री स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट शिक्षा और आधुनिक ढांचा होगा।
- पीएमश्री स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के सभी घटकों की झलक होगी।
- यह स्कूल अपने आसपास के अन्य स्कूलों का भी मार्गदर्शन करेंगे।
- इन स्कूलों में प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होगी।
- इसके अलावा इनमें अत्याधुनिक लैब स्थापित की जाएंगी। जिससे विद्यार्थी किताबों के अलावा प्रैक्टिस से भी सीख सकें।
- प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी के बच्चों के लिए खेल पर फोकस किया जाएगा। जिससे उनके शारीरिक विकास हो सके।
- यह योजना पीएम श्री स्कूलोंको आधुनिक जरूरतों के हिसाब से अपग्रेड करेगी। जिससे बच्चों की आधुनिक जरूरतें पूरी होंगी और वह एक अच्छे माहौल में शिक्षा को ग्रहण कर सकेंगे।
- योजना के प्रमुख उद्देश्य (The key objectives )इस प्रकार हैं:
- 1. राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर पीएम श्री स्कूल के लिए एक केंद्रीकृत मंच विकसित करें।
- 2. बेंचमार्क स्कूलों, विभिन्न केपीआई, निरीक्षण रिपोर्ट और की अद्यतन जानकारी रखें अन्य योजनाओं के साथ एकीकरण।
- 3. वे उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने में अपने-अपने क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान करेंगे एक न्यायसंगत, समावेशी और आनंदमय स्कूल वातावरण में जो विविधता का ख्याल रखता है पृष्ठभूमि, बहुभाषी जरूरतें, और बच्चों की विभिन्न शैक्षणिक क्षमताएं और उन्हें बनाता है सीखने की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार।
- 4. सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने और समयबद्ध प्रदर्शन करने के लिए स्कूलों को सुविधा प्रदान करना विभिन्न स्तरों पर सुधार योजना।
- 5. डेटा संग्रह, डेटा विश्लेषण और विज़ुअलाइज़ेशन और डेटा उपयोग इसके अभिन्न अंग हैं परियोजना के सभी हितधारकों के लिए परियोजना।
- 6. परिणाम को प्रोत्साहित करने के लिए एक तंत्र और स्कूल को वित्त पोषण के रूप में परिणाम होगा गुणवत्ता मानकों पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए स्कूलों को प्रोत्साहित करने के लिए अपनाया जाना चाहिए।
- 7. वार्षिक कार्य योजना और बजट के प्रस्तावों की स्वचालित तैयारी और अनुमोदन (एडब्ल्यूपी एंड बी)।
- 8. परिणाम को प्रोत्साहित करने के लिए एक तंत्र और स्कूल को वित्त पोषण के रूप में परिणाम होगा अपनाया हुआ।
- 9. योजना में शामिल संसाधनों के लिए अद्यतन जानकारी का आसान प्रसार
बच्चों को भी मिलेगा शिक्षा का अवसर |PM Shri Online Apply
PM Shri Online Apply – देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा यह जानकारी दी गई है कि देश के प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम एक पीएम श्री स्कूल अवश्य स्थापित किया जाएगा, तांकि कोई भी छात्र इस योजना के लाभ से वंचित ना रह सके। इसके साथ ही सामान्य लोगों के बच्चे, एवं गरीब नागरिकों के बच्चे भी इन स्मार्ट स्कूलों का हिस्सा बनकर अच्छी एवं आधुनिक शिक्षा का लाभ ले सकते है। सभी बच्चों को लाभ उपलब्ध कराने के लिए देश में मौजूद हर एक माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को भी साथ में जोड़ा जाएगा। जिससे हर एक छात्र शिक्षा का लाभ ले पाएगा और इसके लिए उन्हे कहीं दूर जाने की जरुरत नहीं होगी।
PM Shri school how to apply
राइजिंग इंडिया (PM SHRI) स्कूलों के लिए प्रधान मंत्री स्कूलों को चुनने का पोर्टल केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा खोला गया था। पोर्टल pmshrischools.education.gov.in पर राज्य सरकारें ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी
pm shri yojana portal
क्लिक करें USER MANUAL FOR PM SHRI SCHOOL PORTAL PDF में डाउनलोड करें
PM Shri Sample Challange Form
क्लिक करें PM Shri Sample Challange Form PDF में डाउनलोड करें
मिलेगी यह सब नई फीचर |PM Shri Online Apply
PM Shri Online Apply – स्मार्ट स्कूल के अंतर्गत बच्चों को मिलेगा बहुत सारा नया फीचर्स जिससे बच्चों को टॉपिक समझने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और वह सभी टॉपिक्स को अच्छी तरह से समझ सके इसके लिए 3D फ्यूचर का सहायता लिया जाएगा।
नई स्कूल अपग्रेड योजना के अंतर्गत बच्चों को बहुत सी सुविधा मिलेगी जैसे कि स्मार्ट क्लास, स्मार्ट लैब, स्मार्ट प्लेग्राउंड, तथा अन्य बहुत सी चीजें इन स्कूलों में बच्चों को प्राथमिक से लेकर 12वीं तक की शिक्षा दी जाएगी अब सभी बच्चों को एक ही स्कूल में कॉलेज तक की पढ़ाई पूरी होगी तो यह एक अच्छा अवसर होगा। क्लास रूम में पढ़ाई होने के बाद बच्चों के लिए अलग से लैब भी मौजूद है जिसमें सभी बच्चों को अलग से प्रैक्टिकल भी कराया जाएगा ताकि बच्चे उन सभी टॉपिक्स को समझ सके और उसे कर सके इससे बच्चों में भी उत्साह आएगा और वह लोग प्रतिदिन स्कूल जाएंगे।
माता-पिता को नहीं होगी परेशानी |PM Shri Online Apply
हम आपको बता दें कि पहले स्कूलों में जो भी बच्चे पढ़ने जाते थे उन सभी को समय-समय पर अन्य अन्य स्कूलों में अपना नामांकन करवाना होता था जिसमें खर्चा भी बहुत आया करता था और बच्चे को परेशानी भी बहुत हुआ करता था लेकिन अब इन सभी समस्याओं को दूर कर दिया गया है।इसमें प्राथमिक स्कूल से लेकर 12वीं कॉलेज तक की पढ़ाई होगी जिससे छात्रों को यह फायदा होगा कि एक ही स्कूल में नामांकन कराने के उपरांत सभी छात्र एवं छात्राएं कॉलेज तक की पढ़ाई एक ही स्कूल में कर सकते हैं जिससे उन्हें बार-बार किसी भी स्कूल में अपना नामांकन नहीं करवाना परे।
PM SHRI SCHOOL IN HINDI | PM Shri Yojana 2023 | pm shri school how to apply | pm shri yojana portal | पीएम श्री योजना
FAQ Questions Related To PM Shri Yojana 2022-23
PM SHRI Yojana Full Form
Pradhan Mantri Schools For Rising India
Pm Shri Yojana-पीएम श्री योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम श्री योजना को आरंभ किया गया है इस योजना के माध्यम से हमारे पूरे भारत में कुल 14500 पुराने स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा इस योजना के तहत अपडेट किए गए स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने का एक आधुनिक परिवर्तनकारी और समग्र तरीका लाया जाएगा इसमें न्यूनतम तकनीक के स्मार्ट क्लास खेल और आधुनिक और संचरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा प्रधानमंत्री जी के द्वारा अपने ट्वीट के माध्यम से उन्होंने यह भी बताया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने हाल में वर्षों में शिक्षा क्षेत्र को बदल दिया है और मुझे यह यकीन है कि पीएम श्री स्कूल NEP की भावना से पूरे भारत के लाखों क्षेत्रों के छात्रों को लाभ प्राप्त करेंगे। PM Shri Yojana के माध्यम से पुराने स्कूलों के ढांचे को सुंदर, मजबूत और आकर्षण बनाया जाएगा कुछ जानकारी के मुताबिक देश के हर ब्लॉक में कम से कम एक पीएम श्री स्कूल की स्थापना किया जाएगा और इस योजना के साथ देश के प्रत्येक जिले के एक माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को जोड़ा जाएगा।
PM SHRI Yojana का उद्देश्य क्या है ?
पीएम श्री योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के 14,500 पुराने स्कूलों का अपग्रेडेशन करना है। ताकि इन स्कूलों को नया स्वरूप देकर बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जा सके। पीएम श्री योजना के तहत अपग्रेड किए गए पीएम श्री स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी घटकों की झलक दिखाई देगी और यह अनुकरणीय स्कूलों की तरह काम करेंगे। इसके अलावा अन्य स्कूलों का मार्गदर्शन भी करेंगे। पीएमओ ने कहा है “इन स्कूलों का उद्देश्य सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, अध्ययन और संज्ञानात्मक विकास होगा बल्कि 21वी सदी के कौशल की जरूरतों के अनुरूप समग्र और पूर्ण विकसित नागरिकों का निर्माण करना भी है।” PM SHRI Yojana के माध्यम से अब गरीब बच्चे भी स्मार्ट स्कूलों से जुड़ें सकेंगे जिससे भारत के शिक्षा क्षेत्र को एक अलग पहचान मिलेगी।
PM SHRI School में क्या-क्या खास होगा ?
PM SHRI Yojana के तहत अपडेट किए गए पीएम श्री स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट शिक्षा और आधुनिक ढांचा होगा।
पीएमश्री स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के सभी घटकों की झलक होगी।
यह स्कूल अपने आसपास के अन्य स्कूलों का भी मार्गदर्शन करेंगे।
इन स्कूलों में प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होगी।
इसके अलावा इनमें अत्याधुनिक लैब स्थापित की जाएंगी। जिससे विद्यार्थी किताबों के अलावा प्रैक्टिस से भी सीख सकें।
प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी के बच्चों के लिए खेल पर फोकस किया जाएगा। जिससे उनके शारीरिक विकास हो सके।
यह योजना पीएम श्री स्कूलोंको आधुनिक जरूरतों के हिसाब से अपग्रेड करेगी। जिससे बच्चों की आधुनिक जरूरतें पूरी होंगी और वह एक अच्छे माहौल में शिक्षा को ग्रहण कर सकेंगे।
पीएम श्री योजना का लाभ कैसे उठाएं?
पीएम श्री योजना के लिए सरकार नए स्कूल बनाएगी और कुछ पुराने स्कूलों का भी चयन करेगी उन सभी स्कूलों को सरकार किस प्रकार चयनित करेगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है मगर स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है।
स्कूली शिक्षा में NEP के प्रमुख विशेषताएं क्या है?
केंद्र प्रायोजित योजना हुए हैं जहां पर कार्य होने की लागत केंद्र सरकार और राज्य/ केंद्र शासित प्रदेशों के बीच 60:40 के बीच में बांटा जाता है उदाहरण बता दे तो मिड डे मील योजना या पीएम आवास योजना है पूर्वोत्तर राज्यों हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड बिना विधानसभा वाला केंद्र शासित देशों में केंद्र का योगदान 90% तक दिया जाता है।
पीएम श्री योजना का शुरुआत किसने किया है?
वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 5 सितंबर 2022 को टीचर्स डे के दिन शुरुआत की गई है।
पीएम श्री योजना कब शुरू की गई है?
5 सितंबर 2022 के टीचर्स डे के दिन शुरू की गई है।
किसके द्वारा इस योजना को लागू किया गया है?
इस योजना को भारत के केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया है इस योजना की घोषणा माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने की थी|
कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ भारत देश में रहने वाले सभी छात्र एवं छात्राएं ले सकते हैं|
कब लागू होगा यह योजना?
यह योजना भारत देश में जल्द से जल्द लागू होगी अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल नोटिस नहीं आया है ऑफिशल नोटिस जारी होते ही हम आपको यह जानकारी देंगे|
कुल स्कूलों की संख्या कितनी है?
इस योजना के अंतर्गत कूल 14500 पुराने स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाया जाएगा|